Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Wall mart और Flipkart के बीच हुई डील के 3 कारण बदल देंगे ई-कॉमर्स की जगह, ग्रहाको को इससे हो सकता है फायदा

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वॉल मार्ट ने फ्लिपकार्ट के 77 प्रतिशत से ज्यादा शेयर खरीद लिेए, इसके साथ ही वॉल मार्ट ने 16 डॉलर बिलियन में यह खरीदा है। यह भी माना जा रहा है कि यह दुनिया में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स डील मानी जा रही है। इस बात को कोई भी नहीं झुटला सकता है कि भारत में अभी तक यह सबसे बड़ी डील हुई है।

Wall mart और Flipkart के बीच हुई डील के 3 कारण बदल देंगे ई-कॉमर्स की जगह, ग्रहाको को इससे हो सकता है फायदा
X

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वॉल मार्ट ने फ्लिपकार्ट के 77 प्रतिशत से ज्यादा शेयर खरीद लिेए, इसके साथ ही वॉल मार्ट ने 16 डॉलर बिलियन में यह खरीदा है। यह भी माना जा रहा है कि यह दुनिया में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स डील मानी जा रही है। इस बात को कोई भी नहीं झुटला सकता है कि भारत में अभी तक यह सबसे बड़ी डील हुई है।

वहीं फ्लिपकार्ट और वॉल मार्ट की डील को लेकर यूएस के शेयरहोल्डर्स ने शिकायत की है कि वॉल मार्ट ने छोटी सी चीज के लिए काफी बड़ी राशि अदा कर दी है। इतनी बड़ी डील को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। यह अतकले लगाई जा रही है कि भारत में डिजिटल और इंटरनेट इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आ सकता है।

ये भी पढ़े: Triumph Tiger 1200 लॉन्च, Harley Davidson को देगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

9 मई को इस डील की अधिकारिक घोषणा के बाद ही यह माना जा रहा था कि भारतीय ई कॉमर्स सेक्टर को दो भागों में जाना जाएगा। आपको इसके पीछे का कारण बताते है-

पहला कारण

उद्यमियों और निवेशकों के लिए बदलेगी परिस्थिति

भारत में ई-कॉमर्स की स्थिति इस डील के बाद से ही पूरी तरह बदलने वाली है, आने वाला समय भारतीय उघामियों के लिए काफी अच्छा होगा और उन्हें प्रोत्साहन भी मिलेगा। अच्छा आइडिया होने पर किसी भी उद्यमी को इस तरह की एग्जिट मिल सकती है।

इस डील से यह मतलब नहीं निकल सकता है कि हर दूसरी कंपनी को एेसा मौका मिलेगा लेकिन इससे संभावनाओं को बढ़ावा भी मिलेगा।

ये भी पढ़े: Nisan SUV TERRA Toyota Fortuner को देगी टक्कर, जानें इसके फीचर्स

दूसरा कारण

स्टार्टअप इकोसिस्टम में आएगा बदलाव

भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई उम्मीद की किरण मिली है, अब सीधी वॉल मार्ट और अमेजन के बीच टक्कर होगी और इस ही वजह से ई-कॉमर्स में हलचल मच जाएगी।

इसके अलावा, नए फ्लिपकार्ट में गूगल की भी 7 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और जब बड़े प्लेयर्स बड़ी कीमत के साथ बाजार में आते हैं तो सभी को फायदा होता ही है।

तीसरा कारण

क्या भारतीय उपभोक्ताओं के लिए होगा बदलाव

कुछ सालों से भारत में यूजर्स के बीच ऑनलाइन प्रोडक्ट्स खरीदने का प्रचलन काफी बढ़ चुका है, यह भी माना जा रहा है कि इस डील से यूजर्स को काफी फायदा पहुंच सकता है। वॉल मार्ट अपने सेल्स मॉडल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और वहीं दूसरी तरफ वॉल मार्ट अपने ग्रहाको को बड़े डिस्काउंट भी देता है।

अब भारत में कंपनी एेसे डिस्काउंट ला सकती जो भारत के ई-कॉमर्स ने नहीं देखा होगा, अगर आप एेसा सोचते है कि पेटीएम और अलीबाबा डिस्काउंट के महारथी है तो आप गलत है। क्योंकि वॉल मार्ट उनके प्रोडक्ट्स को आपकी नजर में महंगा साबित कर सकता है।

ये भी पढ़े: Amazon और Flipkart अपने प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं भारी छूट, जानें इन ऑफर्स के बारें में

बता दें कि अगर इन तीन कारणों को देखा जाए तो यह वॉल मार्ट और फ्लिपकार्ट की डील भारत के ई-कॉमर्स की इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव कर सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story