Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

वोल्‍वो की XC40 एसयूवी आज होगी लॉन्च, 40 से 42 लाख तक हो सकती है कीमत, जानें इसके खास फीचर्स

कार निर्माता कंपनी वोल्वो भारत में 4 जुलाई 2018 को अपनी नई कार क्रॉसओवर एक्ससी 40 को लॉन्च करने जा रही है, लेकिन डी4 आर-डिजाइन डीजल इंजन का वेरियंट ही दिया जाएगा।

वोल्‍वो की XC40 एसयूवी आज होगी लॉन्च, 40 से 42 लाख तक हो सकती है कीमत, जानें इसके खास फीचर्स
X

कार निर्माता कंपनी वोल्वो भारत में 4 जुलाई 2018 को अपनी नई कार क्रॉसओवर एक्ससी 40 को लॉन्च करने जा रही है, लेकिन डी4 आर-डिजाइन डीजल इंजन का वेरियंट ही दिया जाएगा।

इसके साथ ही वोल्वो ने अपनी नई कार की बुकिंग मई से शुरू कर दी थी और वहीं इस कार की कीमत करीब 40 लाख से लेकर 42 लाख है। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग कीमत 5 लाख रुपये रखी है।

ये भी पढ़े: Airtel and jio data plans: यूजर्स को मिलेंगे काफी सारे बेनिफिट्स, जानिए इन पैक्स के बारे में

कंपनी ने इस कार में 1969 सीसी का डिजल इंजन दिया है, जो कि 192.6 की पावर के साथ 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वोल्वो ने इस एसयूवी में 8 स्पीड ट्रांसमिशन दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस एसयूवी की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है।

वहीं दूसरी तरफ वोल्वो की इस एसयूवी को सबसे अफोर्डेबल एयूवी है। कंपनी ने इस कार में ऑफ रोड प्रॉटेक्‍शन और मिट‍िगेशन, सेमी ऑटोनॉमस ड्राइव, लेन कीप‍िंग ऐड, रोड साइन इंफॉर्मेशन, क्रॉस ट्रैफ‍िक अलर्ट, ब्रेक सपॉर्ट और र‍ियर कॉल‍िजन वार्निंग जैसे फीचर्स दिए है।

अगर एसयूवी की सेफ्टी की बात करें तो कंपनी ने इस कार में फीचर्स दिए है, जिसमे दमदार ब्रेक शामिल है। अगर आप इस कार को 60 की स्पीड से चला रहे है तो आसानी से ब्रेक लगा सकते है, ताकि पैदल चलने वालों की जान बच जाए।

ये भी पढ़े: Vodafone Smart Plan: यूजर्स को मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट्स, अमेजन और नेटफिल्क्स यूजर्स के लिए है फ्री

बता दें कि इसके अलावा इस कार में कंपनी ने कई महत्वपूर्ण फीचर्स दिए है, जिसमें टू-जोन इलेक्‍ट्रॉन‍िक क्‍लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरामिक सनरूफ, पार्क अस‍िस्‍ट और पावर ऑपरेटेड टेलगेट शामिल है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story