Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Volvo की नई एसयूवी XC40 जुलाई में होगी लॉन्च, मर्सिडीज और ऑडी को देगी टक्कर, जानें इसकी की कीमत और फीचर्स

भारत में वोल्वो इंडिया ने अपनी नई सबसे खूसूरत और दमदार SUV XC40 को लॉन्च करने जा रही है, वहीं जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को 4 जुलाई को लॉन्च कर सकती है।

Volvo की नई एसयूवी XC40 जुलाई में होगी लॉन्च, मर्सिडीज और ऑडी को देगी टक्कर, जानें इसकी की कीमत और फीचर्स
X

भारत में वोल्वो इंडिया ने अपनी नई सबसे खूसूरत और दमदार SUV XC40 को लॉन्च करने जा रही है, वहीं जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को 4 जुलाई को लॉन्च कर सकती है।

इसके साथ ही कंपनी इस एसयूवी को खास कर भारत के एसयूवी प्रेमियों के लिए बनाया है, वहीं कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत 43 लाख से लेकर 45 लाख तक की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं यह एसयूवी पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार बिक रही है। यह भी जानकारी आई है कि यह एसयूवी CBU रूट की मदद से भारत में आएगी।

वोल्वो XC40 एसयूवी फीचर्स

वोल्वो ने इस एसयूवी को नई जनरेशन की XC60 के नीचे पॉजिशन पर रखा है और इसे कंपनी के कॉम्पैक्ट मोड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया है। यह नया प्लेटफॉर्म वोल्वो का है।

इसके तहत कंपनी ने वोल्वो XC90 और XC60 को वोल्वो के स्कैलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (SPA) प्लेटफॉर्म पर बनाया है। CMA प्लेटफॉर्म को वोल्वो ने चीन के साथ मिलकर बनाया है।

अगर इस एसयूवी के इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में 2-लीटर का इंजन दिया है, जो कि 187 बीएचपी का पावर के साथ 400एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस एसयूवी में हैल्डेक्स AWD सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है, इसके अलावा इस एसयूवी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है, जो चारों पहियों को पावर देता है।

बता दें कि वोल्वो अपनी एसयूवी XC40 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इस एसयूवी की सीधी टक्कर BMW X1,ऑडी Q3 और मर्सिडीज बेंज GLA से हो सकती है।

वहीं अगर वोल्वो की एसयूवी के फीचर्स को देखे तो यह एसयूवी इन कारों पर भारी पड़ सकती है, लेकिन अब देखना होगा कि कौन सी कार किस कीमत पर लॉन्च हो सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story