जल्द रोड पर चलेगा पहला Volvo का सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक ट्रक, जानें क्या है इसकी खुबियां
दुनिया की सबसे दिग्गज ट्रक निर्माता कंपनी Volvo ने नया सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक को लॉन्च की तैयरारी कर रही है। वोल्वो का यह ट्रक बिना ड्राइविंग कैब के चलेग और साथ ही अभी यह ट्रक अंडर डेवेलपमेंट के प्रोसेसिस में चल रहा है।

दुनिया की सबसे दिग्गज ट्रक निर्माता कंपनी Volvo ने नया सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक को लॉन्च की तैयरारी कर रही है। वोल्वो का यह ट्रक बिना ड्राइविंग कैब के चलेग और साथ ही अभी यह ट्रक अंडर डेवेलपमेंट के प्रोसेसिस में चल रहा है।
ये भी पढ़े: एंड्रोइड फोन्स पर अनजान फोन नंबर्स को ब्लॉक करना हुआ आसान, बस फॉलो करें यह आसान स्टेप्स
लेकिन कब तक यह ट्रक कमर्शियल काम के लिए उपलब्ध होगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन यह पता चला है कि कंपनी इस ट्रक को सबसे पहले बड़े लोजिस्टिक सेटर्स के लिए पेश करेगी।
इस ट्रक को लेकर ट्रासपोर्ट एक्सपर्ट ने कहा है कि सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के लिए इसे नेचुरल एप्लिकेशन के तर्ज पर देखा जाएगा। वोल्वो ने इस ट्रक का नाम वेरा रखा है। वोल्वो का यह ट्रक करीब 32 टन का वजन सह सकता है।
ये भी पढ़े: Apple की Watch Series 4 बड़ी स्क्रीन और ECG स्कैनर के साथ लॉन्च, जानें इसकी खुबियां
बता दें कि इसके साथ ही वोल्वो चीन की गीली में सबसे ज्यादा शेयर पर कब्जा बना रखा है। वहीं यह भी माना जा रहा है कि वोल्वो का यह ट्रक जर्मनी के डेलमर और फॉक्सवैगन को कड़ी चुनौती दे सकता है। दुनिया भर में इन तीन कंपनियों की अच्छी खासी डिमांड है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App