Volkswagen ने अपनी Polo और Vento Connect को किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार पोलो और वेंटो का कनेक्ट एडिशन को भारत में लॉन्च किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कुछ नए फीचर ऐड किेए है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 Oct 2018 12:02 AM GMT
कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार पोलो और वेंटो का कनेक्ट एडिशन को भारत में लॉन्च किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कुछ नए फीचर ऐड किेए है, जो इन कारों को पहले से ज्यादा बेहतर के साथ शानदार बनाते हैं।
फॉक्सवेगन ने कनेक्ट ऐप दिया है, जो यूजर को फोन के जरिए कार से कनेक्ट करता है। बोर्ड पर लगे प्लग और प्ले डाटा डोंगल के जरिये यूजर अपने स्मार्टफोन को कार से आसानी से कनेक्ट कर सकता है।
एक बार कनेक्ट होने के बाद यूजर अपने स्मार्टफोन से कार के कई फीचर जैसे ट्रिप ट्रेकिंग, फ्यूल कॉस्ट मॉनिटर, ड्राइवर बिहेवियर मॉनिटर, लोकेशन शेयरिंग, एसओएस कॉल के साथ सर्विस अपॉइंटमेंट तक को इस्तेमाल कर सकता है।
वेंटो और पोलो में बेस्ट अपडेट
1. बाहरी शीशों पर ब्लैक कार्बन फिनिश
2. ग्लोसी ब्लैक रूफ और साइड सोइल
3. फेंडर पर क्रोम फिनिशिंग वाला कनेक्ट बैज
4. लैदरेट सीट कवर
5. एल्यूमिनियम पैडल
पोलो में अपडेट ये अपडेट किेए हैं
पोलो जीटी: चेक पैटर्न वाली फैब्रिक सीट
पोलो: लैदरेट सीट कवर
वहीं इस का कार की कीमत 5.55 लाख से लेकर 9.39 लाख रुपए है।
वेंटो में अपडेट
ड्यूल फ्रंट साइड एयरबैग (कुल 4 एयरबैग)
15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील (हाइलाइन वेरिएंट में)
बॉडी कलर रियर स्पॉइलर
ये भी पढ़े: Whatsapp ने ऐप में जोड़े 3 दमदार फीचर्स, रिप्लाई से लेकर फॉरवर्ड तक के फीचर में किए बड़े बदलाव
वहीं इस कार की कीमत 8.38 लाख रुपए से लेकर 14.02 लाख रुपए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story