Volkswagen की पोलो, एमियो और वेंटो का स्पोर्ट एडिशन लॉन्च, जानें इन कारों के फीचर्स
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवेगन ने हैचबैक सेगमेंट में अपन नई कार पोलो के साथ कॉम्पैक्ट सेडान कार एमियो और सेडान कार वेंटो का स्पोर्ट एडिशन लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही हाइलाइन पर इसका स्पोर्ट एडिशन का टॉप वेरियंट को तैयार किया है।

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवेगन ने हैचबैक सेगमेंट में अपन नई कार पोलो के साथ कॉम्पैक्ट सेडान कार एमियो और सेडान कार वेंटो का स्पोर्ट एडिशन लॉन्च कर दिया है।
इसके साथ ही हाइलाइन पर इसका स्पोर्ट एडिशन का टॉप वेरियंट को तैयार किया है। वहीं कंपनी ने इन कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए है और इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कंपनी ने अपनी नई पोलो और वेंटो के टॉप वेरियंट में 1.0 लीटर के साथ 3 सिलेंडर पेट्रोल के साथ 1.5 लीटर 4 सिलेंडर का डिजल इंजन दिया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने एमियो में सिर्फ डीजल इंजन दिया है।
अगर पोलो के पेट्रोल इंजन की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 7.14 लाख रुपये है और डीजल की 8.67 लाख रुपये है साथ ही एमियो डीजल की 8.51 लाख रुपये है।
वेंटो की पेट्रोल इंजन वाले वेरियंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है औ डीजल की 11.51 लाख रुपये है।
वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने पोलो, एमियो और वेंटो के स्पोर्ट एडिशन में ग्लोसी ब्लैक रुफ फोइल, स्टाइलिश साइड फोइल, ब्लैक ग्लोसी, रियर स्पॉइलर के साथ कार्बन फिनिश ओआरवीएम कैप जैसे फीचर दिए है।
बता दें कि पोलो, एमियो और वेंटो हुंडई आई 20, मारुति बलेनो और सुजुकी डिजायर को सीधी टक्कर दे सकती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कंपनी ने इन तीन कारों में कई बदलाव किए है और इन बदलाव के साथ इन कारों की बिक्री में कितना फर्क पड़ेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App