Vodafone के यह नए डेटा प्लान्स Jio और Airtel पड़ेंगे भारी, यूजर्स को होगा बहुत फायदा, ऐसे उठाए लाभ
देश की लोकप्रिय कंपनी Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए अब तक के सबसे बेस्ट डेटा प्लान्स को लॉन्च किया है। वोडाफोन ने 99 रुपए, 109 रुपए के दमदार डेटा प्लान्स को पेश किया हैं और साथ ही यह भी माना जा रहा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 Oct 2018 8:10 AM GMT
देश की लोकप्रिय कंपनी Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए अब तक के सबसे बेस्ट डेटा प्लान्स को लॉन्च किया है। वोडाफोन ने 99 रुपए, 109 रुपए के दमदार डेटा प्लान्स को पेश किया हैं और साथ ही यह भी माना जा रहा है कि वोडाफोन के ये डेटा प्लान्स जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
वहीं यह भी जानकारी मिली है कि वोडाफोन के 109 रुपए के डेटा प्लान में यूजर्स को डेटा की सुविधा भी दी जाएगी।
Vodafone के 99 और 109 रुपए वाले प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, STD के साथ रोमिंग कॉल्स की सुविधा दी जाएगी। साथ ही 109 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 1जीबी 3G के साथ 4G डेटा भी दिया जाएगा। वहीं इन डेटा प्लान्स की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
लेकिन कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 250 मिनट और पूरे हफ्ते में 1000 मिनट की सुविधा दे रही है। इसके साथ ही यूजर्स इन प्लान्स की पूरी समय सीमा में सिर्फ 100 यूनिक नंबरों पर ही कॉल कर पाएंगे।
वोडाफोन के नए प्लान्स जियो को कड़ी टक्कर दे सकते है, इसके साथ ही जियो ने अपने यूजर्स के लिए 98 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है। कंपनी अपने यूजर्स को इस के तहत 2 जीबी डेटा रोजाना दे रही है।
इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इतना ही नहीं जियो यूजर्स को 300 एसएमएस भी फ्री दे रही है।
बता दें कि वोडाफोन से अलग टेलीकॉम मार्केट में एयरटेल ने अगस्त में घोषणा की थी कि कंपनी चुनिंदा पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स पर ग्राहकों को फ्री नेटफ्लिक्स की सेवा दे रही है। लेकिन तब तक कंपनी ने इन प्लान्स के दामों का ऐलान नहीं किया था।
इसके साथ ही एयरटेल ने इस ऑफर को पोस्टपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। लेकिन अब तक ब्रॉडबैंड के यूजर्स के लिए कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vodafone Jio Airtel Prepaid Plans Vodafone New Data Plans Vodafone recharge packs Cheapest Data Packs vodafone customer care number vodafone recharge online vodafone store vodafone plans jio recharge jio customer care jio plans jio music Technology Telecom News India News वोडाफोन एयरटेल जियो वोडाफोन
Next Story