Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Vodafone ने लॉन्च किया धमाकेदार ऑफर, Jio और Airtel को कड़ी टक्कर- जानिए क्या है इसमें ख़ास

vodafone ने अपने ग्रहाकों के लिए अपने पुराने 349 रुपये के प्लान में कई बदलाव किए है, इसके साथ ही यह प्लान Airtel और Jio को टक्कर दे सकता है। वोडाफोन इससे पहले अपने यूजर्स को रोज 2.5 जीबी डेटा देता था, मगर अब यह कंपनी अपने यूजर्स को 3.5 जीबी डेटा रोज देती है।

Vodafone ने लॉन्च किया धमाकेदार ऑफर, Jio और Airtel को कड़ी टक्कर- जानिए क्या है इसमें ख़ास
X

vodafone ने अपने ग्रहाकों के लिए अपने पुराने 349 रुपये के प्लान में कई बदलाव किए है, इसके साथ ही यह प्लान Airtel और Jio को टक्कर दे सकता है। वोडाफोन इससे पहले अपने यूजर्स को रोज 2.5 जीबी डेटा देता था, मगर अब यह कंपनी अपने यूजर्स को 3.5 जीबी डेटा रोज देती है।

वोडाफोन ने इस प्लान में इसलिए बदलाव किए है, जिससे idea, jio और Airtel के प्लान को मात दे सके है।

ये भी पढ़े: कम बजट का बेहतर स्मार्टफोन है 'Asus Zen Fone Live L1' जबरदस्त हैं इसके फीचर्स

349 रुपये के प्लान में वोडाफोन अपने प्रीपेड यूजर्स को 28 दिनों तक रोज 3.5 जीबी डेटा देगा और इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल सौ मैसेज दिए जाएंगे। कुछ दिनों पहले ही एयरटेल और आइडिया ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 349 का प्लान दिया था, जिसका यूजर्स ने जमकर फायदा उठाया था।

कुछ दिनों पहले वोडाफोन ने अपने ग्रहाको के लिए दो शानदार प्लान को लॉन्च किया था, यह प्लान 569 और 511 रुपये का था। वहीं अगर 511 वाले प्लान की बात करे तो इस प्लान का समय 84 दिन का है और इस प्लान में कपंनी ने अपने यूजर्स को प्रतिदिन अनलिमिटेड कॉल के साथ रोज 2 जीबी डेटा दिया है।

वहीं दूसरी तरफ 569 रुपये वाले प्लान की बात करे तो कंपनी अपने यूजर्स को रोज 3 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा दी है।

ये भी पढ़े: Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Mi Led Smart Tv ऐसे करें बुकिंग, जानें कीमत और फीचर्स

बता दें कि आइडिया ने भी अपने यूजर्स के लिए एक प्लान लॉन्च किया था, जिसका समय 28 दिनों का था। आइडिया ने अपने यूजर्स को इस 349 रुपये के प्लान में 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल के साथ हर दिन 100 मैसेज भी दिए है।

आइडिया का यह प्लान अभी कुछ ही सर्किल में मिल रहा है और साथ ही आइडिया ने रोमिंग के दौरान कॉल पूरी तरह प्री नहीं है। इस प्लान के तहत यूजर्स सिर्फ आइडिया के नेटवर्क पर ही कॉल कर सकते है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story