Vodafone ने Jio से धांसू प्लान किया लॉन्च, मात्र इतने में रोजा मिलेगा 1 जीबी से ज्यादा डेटा और ये सब
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio टेलीकॉम मार्केट में अपना दबदबा बना रखा है। इसके साथ ही जियो को टक्कर देने के लिए Vodafone ने अपने दमदार 3 डेटा प्लान लॉन्च किए है। वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 209, 479 और 529 रुपए वाले डेटा प्लान पेश किए है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio टेलीकॉम मार्केट में अपना दबदबा बना रखा है। इसके साथ ही जियो को टक्कर देने के लिए Vodafone ने अपने दमदार 3 डेटा प्लान लॉन्च किए है। वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 209, 479 और 529 रुपए वाले डेटा प्लान पेश किए है।
इन प्लान्स में यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुचाने की कोशिश की है। टेलीकॉम कंपनी ने इन प्लान्स को कुछ चुनिंदा सर्कल्स में ही लॉन्च किया है। साथ ही जल्द ही इन प्लान्स को पूरे देश में लॉन्च कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली एनसीआर समेत इन शहरों में Petrol और Diesel के दाम बढ़े, ये है आज की लिस्ट
Vodafone डेटा प्लान्स
कंपनी अपने यूजर्स के लिए 209 के साथ 479 रुपए वाले डेटा प्लान पेश किए है। कंपनी 209 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है और कुल 42 जीबी डेटा दे रही है। वहीं दूसरी ओर 479 रुपए वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा रोजाना दे रही है और कुल 126 जीबी डेटा दे रही है।
कंपनी के 209 रुपए वाले प्लान की समय सीमा 28 दिनों की है और 479 रुपए वाले डेटा प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की है। इसके अलावा कंपनी 209 और 479 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दे रही है और साथ 1000 मिनट हर हफ्ते दे रही है। साथ ही रोजाना वोडाफोन 100 एसएमएस भी दे रही है। वोडाफोन इन दोनों प्लान्स में वोडाफोन प्ले की फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
Vodafone का 529 रुपए वाला प्लान
वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 529 रुपए वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और कुल 135 जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस की सुविधा दे रही है और वोडाफोन प्ले की मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
बता दें कि Vodafone के यह डेटा प्लान्स जियो के डेटा प्लान्स को कड़ी टक्कर दे सकते है और साथ ही वोडाफोन इन प्लान्स की मदद ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी ओर खीचने की कोशिश कर रहा है। वोडाफोन जियो के 149 रुपए वाले डेटा प्लान को टक्कर देगा।
ये भी पढ़े: Royal Enfield classic 350 को खास फीचर खास फीचर के साथ कर सकती है लॉन्च
जियो अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दी जा रही है। कंपनी ने इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस की सुविधा दे रही है और साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vodafone Jio prepaid plans internet packs Vodafone data plans jio gigafiber cheapest data plans jiophone 2 jio tv jio plans vodafone customer care vodafone store vodafone bill payment vodafone recharge Technology Telecom News India News जियो वोडाफोन प्रीपेड प्लान्स जियो गीगाफाइबर जियोफोन जियो डेटा प