Vodafone ने पेश किए तीन दमदार रिचार्ज प्लान, यूजर्स को होगा फायदा
देश के टेलीकॉम बाजार में डेटा पैक्स को लेकर जंग चल रही है, इसमें सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने सस्ते डेटा पैक को लॉन्च कर रही हैं। साथ ही अपने पूराने डेटा पैक्स को भी अपडेट कर रही हैं।

देश के टेलीकॉम बाजार में डेटा पैक्स को लेकर जंग चल रही है, इसमें सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने सस्ते डेटा पैक को लॉन्च कर रही हैं। साथ ही अपने पूराने डेटा पैक्स को भी अपडेट कर रही हैं।
Lenovo ने V330 लैपटॉप से उठाया पर्दा, जानें इसकी कीमत और फीचर
वहीं, अब देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए 50, 100 और 500 रुपए के डेटा पैक को लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को बहुत सारी सेवाएं मिल रही है। हम आपको वोडाफोन के रिचार्ज पैक के बारे में बताने जा रहे है....
Vodafone के डेटा प्लान
1. वोडाफोन ने 50 रुपए का डेटा प्लान ऑफर किया है। वोडाफोन इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को 39.37 रुपए का टॉकटाइम दे रही है। वहीं, वोडाफोन के इस प्लान की वैधता सिर्प 28 दिनों की है।
2. वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 100 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी उपभोक्ताओं को 100 रुपए का टॉकटाइम दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इस प्लान में किसी भी यूजर्स को मुफ्त डेटा और कॉल की सुविधा नहीं मिल रही है।
3. वोडाफोन ने उपभोक्ताओं के लिए 500 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान तहत कंपनी यूजर्स को 500 रुपए का टॉकटाइम दे रही है और इसकी वैधता सिर्फ 84 दिनों की है। वहीं, ग्राहक इस फोन को वोडाफोन की वेबसाइट से भी ले सकते है।
बजट 2019 : पीएमएसवाईएम योजना हुई लॉन्च, सभी कर्मचारियों को मिलेगी 3000 रुपए की प्रति माह पेंशन
बता दें कि Vodafone के ये तीनों प्लान असम, बिहार, झारखंड, हरियाणा, केरल, मुंबई, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर जैसे सर्किल में उपलब्ध है। उपभोक्ता वोडाफोन के इन प्लान का फायदा उठा सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vodafone Recharge Plans Prepaid Plans Talktime Plans Cheapest Data Plans vodafone offers vodafone talktime offers vodafone talktime vodafone validity recharge vodafone validity plan vodafone validity packs vodafone prepaid plans Vodafone Recharge Plans vodafone recharge plans delhi 2018 vodafone recharge plans delhi ncr vodafone recharge plans offer vodafone 3g recharge plans assam vodafone 4g recharge plans andhra pradesh Tech News In Hindi Telecom News India News Haribhumi Haribhoomi