Jio और Airtel को चुनौती देने के लिए Voadafone ने धांसू प्लान किया लॉन्च, यूजर्स को होगा बहुत फायदा
भारत की टेलीकॉम कंपनी Voadafone ने Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम बाजार में अपने अब तक के सबसे बेस्ट डेटा प्लान्स को उतारा है। वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 159 रुपए वाला प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है और साथ ही कंपनी ने इस डेटा प्लान के जरिए यूजर्स को फायदा पहुचाने की कोशिश की है।

भारत की टेलीकॉम कंपनी Voadafone ने Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम बाजार में अपने अब तक के सबसे बेस्ट डेटा प्लान्स को उतारा है। वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 159 रुपए वाला प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है और साथ ही कंपनी ने इस डेटा प्लान के जरिए यूजर्स को फायदा पहुचाने की कोशिश की है। वोडाफोन ने 159 रुपए वाला डेटा प्लान लॉन्च किया है, जिसकी समय सीमा 28 दिनों की है।
Voadafone ने अपने यूजर्स के लिए 159 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को 250 मिनट के साथ हर हफ्ते 1,000 मिनट किसी भी नेटवर्क पर दे रही है। इसके साथ ही 3जी स्मार्टफोन यूजर्स भी इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते है। वहीं दूसरी ओर वोडाफोन अपने यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा भी दे रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन का यह डेटा प्लान मुबंई, चन्नई और आंध्रप्रदेश सर्कल में अभी लॉन्च नहीं हुआ है। साथ ही यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है।
यह भी माना जा रहा है कि वोडाफोन का यह प्लान जियो के 149 रुपए वाले प्लान को कड़ी टक्कर दे सकता है। वहीं जियो अपने प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रहा है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दे रहा है। इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
बता दें कि Voadafone ने बीते शुक्रवार को अपने नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया था, जिसमें 209 रुपए, 479 रुपए और 529 रुपए का प्लान शामिल थे। वहीं इन प्लान्स की समय सीमा 28 दिन, 84 दिन और 90 दिन है। इसके अलावा वोडाफोन अपने यूजर्स को इन प्लान्स के तहत प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा के साथ रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Voadafone Jio Airtel vodafone offer Voadafone 159 rs data plan vodafone plans vodafone customer care vodafone recharge jio gigafiber prepaid plans airtel 4g data plans Technology India News Telecom News वोडाफोन एयरटेल जियो वोडाफोन 159 रुपए वाला प्लान जियो गीगाफाइबर प्रीपेड प्लान्स सस्ते इंटरनेट पैक्