जियो के किले में सेंध लगाएंगें, वोडाफोन के ये नये प्लान
इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा भी मिलेगा।

हाल ही में वोडाफोन नें 38 रुपये का प्लान लॉन्च करके तहलका मचा दिया था। फिर से वोडाफोन ने दो और नए प्लान लॉन्च किए हैं। वोडाफोन के पहले प्लान में ग्राहकों को 84 जीबी डेटा, 84 दिन के लिए मिलेगा।
साथ ही वोडाफोन के इस प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड इनकंमिग और आउटगोइंग कॉल मिलेगा, जिसे नेशनल रोमिंग में भी इस्तेमाल किया जा सकता हैँ।
यह भी पढ़ें- मात्र 4,500 रुपये में घर ले जाएं वीवो के फोन, यहां मिल रही है बंपर छूट
वोडाफोन का यह नया प्लान चुनिंदा ग्राहकों के लिए है। वोडाफोन के इस प्लान का मुकाबला जियो के 459 रुपये वाले प्लान से होगा। वोडाफोन के इस प्लान की कीमत 509 रुपये है।
इस प्लान में रोमिंग पर आउटगोइंग कॉल और प्रतिदिन 100 SMS भी मिलेगा। हालांकि ग्राहकों को हर दिन कॉल में 250 मिनट और हर हफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता जरूर रहेगी।
यह भी पढ़ें- 1 दिसंबर से बदल जाएंगे आधार लिंक करने के नियम, किया गया है ये मुख्य बदलाव
वोडाफोन का दूसरा प्लान 458 रुपये का है जिसकी वैलिडिटी 70 दिनों की है। इसमें भी हर दिन 1GB के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही फ्री रोमिंग कॉल और 100SMS भी।
इस प्लान में कॉल की लिमिट 509 रुपये वाले प्लान की तरह ही रहेगी। हालांकि ये प्लान देशभर के सभी सर्किल के लागू होगा लेकिन केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही इसका फायदा मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App