ये है Vodafone के अब तक के सबसे बेस्ट और सस्ते डेटा प्लान, जानें इसके बारे में
तकनीक एक ऐसा क्षेत्र है, जो कि भारत में तेजी के साथ विकास कर रहा है। वहीं, भारत सरकार भी तकनीक के क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं लॉन्च की हैं, जिसमें डिजिटल इंडिया जैसी योजनाएं शामिल हैं।

तकनीक एक ऐसा क्षेत्र है, जो कि भारत में तेजी के साथ विकास कर रहा है। वहीं, भारत सरकार भी तकनीक के क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं लॉन्च की हैं, जिसमें डिजिटल इंडिया जैसी योजनाएं शामिल हैं।
अब भारत भी ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला देश बन चुका है, इसका सीधा श्रेय टेलीकॉम कंपनियों को जाता हैं। इस समय सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सस्ते डेटा प्लान पेश कर रही है और साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान को अपडेट भी कर रही है।
Google Doodle : गूगल ने डूडल बनाकर रूस के महान गणितज्ञ ओल्गा लैडिजेनस्काया को किया याद
आज हम आपको वोडाफोन के कुछ डेटा प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जो कि आपके बजट में फिट हो जाएंगे। चलिए जानते हैं इन डेटा प्लान के बारे में.....
वोडाफोन के बेस्ट डेटा प्लान
1. वोडाफोन ने 50 रुपए का डेटा प्लान ऑफर किया है। वोडाफोन इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को 39.37 रुपए का टॉकटाइम दे रही है। वहीं, वोडाफोन के इस प्लान की वैधता सिर्प 28 दिनों की है।
2. वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 100 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी उपभोक्ताओं को 100 रुपए का टॉकटाइम दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इस प्लान में किसी भी यूजर्स को मुफ्त डेटा और कॉल की सुविधा नहीं मिल रही है।
3. वोडाफोन ने उपभोक्ताओं के लिए 500 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान तहत कंपनी यूजर्स को 500 रुपए का टॉकटाइम दे रही है और इसकी वैधता सिर्फ 84 दिनों की है। वहीं, ग्राहक इस फोन को वोडाफोन की वेबसाइट से भी ले सकते है।
4. वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 199 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही कुल 42 जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस मुफ्त दे रही है।
अब आपके भी काम आएगी Whatsapp की ये टिप्स और ट्रिक्स, जानें इनके बारे में
5. वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 509 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस की सुविधा दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vodafone Vodafone Plans Cheapest Data Plans Prepaid Plans Vodafone Data Plans India Indian Government Telecom Companies Telecom Sector Telecom Market vodafone plans prepaid vodafone plans info vodafone plans 4g vodafone plans offers vodafone plans check vodafone plans 2019 vodafone plans recharge Technology News In Hindi Tech News Technology Telecom News Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News वोडाफोन वोडाफोन प्लान सस्ते ड