Vodafone ने सस्ता और धमाकेदार डेटा प्लान किया लॉन्च, यूजर्स को होगा बुहत फायदा, जानें सबकुछ
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone इंडिया ने कॉम्पीटीशन को एक अलग की स्तर पर ले गई है, इसके साथ ही कंपनी ने नया 279 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone इंडिया ने कॉम्पीटीशन को एक अलग की स्तर पर ले गई है, इसके साथ ही कंपनी ने नया 279 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस नए प्रीपेड डेटा प्लान के साथ वोडाफोन भारत की पहली कंपनी बन गई है, जिसने 300 रुपए के अंदर 84 दिनों की वैधता वाला डेटा प्लान लॉन्च किया है।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल की कीमत हुई कम, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत हुई कम, जानें आज के दाम
वहीं दूसरी तरफ जियो ने भी अपने यूजर्स के लिए इस तरह का डेटा प्लान पेश किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन के इस प्लान में कॉल्स के साथ डेटा के भी सुविधा दे रही है। लेकिन इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं दे रही है। इसके साथ ही वोडाफोन अपने यूजर्स को 279 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 4GB 4G/3G डेटा दे रही है। साथ ही इस प्लान की समय सीमा 84 दिनों की है।
वोडाफोन के डेटा प्लान 4G सर्किल में चुनिंदा यूजर्स के ही पेश किया गया है। साथ ही कंपनी यूजर्स को कॉलिंग को लेकर रोजाना 250 मिनट के साथ हर हफ्ते 1000 मिनट दे रही है।
ये भी पढ़े: अब ऐसा WhatsApp का बीटा वर्जन का टेस्टर बनना हुआ आसान, बस फॉलो करें स्टेप्स
बता दें कि वोडाफोन ने इससे पहले 99 रुपए और 109 रुपए के दो नए डेटा प्लान्स को लॉन्च किया था। इन दोनों ही प्लान की समय सीमा 28 दिनों की हैं। वोडाफोन अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स की सुविधा दे रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vodafone Cheapest Data Plans Vodafone Plans vodafone india vodafone stock vodafone stock price vodafone australia Jio Jio Plans Jio Phone Jio Gigafiber jiobit jio phone jio recharge Tech Guide Technology Telecom News India News वोडाफोन वोडाफोन डेटा प्लान्स सस्ते डेटा प्लान्स वोडाफोन बेस्ट प्लान्स जियो जियो प्लान्स जियो फोन जियो गीग