Vodafone और Airtel ने अपग्रेड किए डेटा प्लान, अब यूजर्स को मिलेगा रोजाना 1GB डेटा, ऐसे उठाएं लाभ
देश में डेटा पैक्स को लेकर जंग छिड़ चुकी हैं, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सस्ते डेटा पैक्स उपलब्ध करवा रही हैं। यह डेटा वॉर रिलायंस जियो के आने के बाद से ही शुरू हुई है और इसकी वजह से लोगों को भी बहुत फायदा हुआ हैं।

देश में डेटा पैक्स को लेकर जंग छिड़ चुकी हैं, जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सस्ते डेटा पैक्स उपलब्ध करवा रही हैं। यह डेटा वॉर रिलायंस जियो के आने के बाद से ही शुरू हुई है और इसकी वजह से लोगों को भी बहुत फायदा हुआ हैं।
Vivo Y91i स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
जियो के आने से पहले देश में इंटरनेट और कॉल बहुत महंगी थी, जिसको हर कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता था।
लेकिन अब सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने सस्ते डेटा प्लान को लॉन्च करना शुरू कर दिया है और साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान्स को अपडेट करना भी शुरू कर दिया हैं।
इस कड़ी में एक बार फिर वोडाफोन और एयरटेल ने अपने पुराने डेटा प्लान को अपडेट किया हैं, जिसमें यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं दे रहे हैं।
वोडाफोन का 169 रुपए का प्लान
वोडाफोन ने खास तौर पर नए यूजर्स को जोड़ने और पुराने यूजर्स को बनाएं रखने में इस प्लान को अपडेट किया है। वोडाफोन अपने इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
कंपनी यूजर्स को इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ 100 एसएमएस फ्री दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को मुफ्त में फ्री लाइव टीवी, फ्लिम की फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
एयरटेल का 169 रुपए का प्लान
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए इस प्लान को अपडेट किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इसकी वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
ये हैं Jio के अब तक के सबसे बेस्ट डेटा प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल के साथ डेटा की सुविधा
एयरटेल यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस की सुविधा एकदम फ्री दे रही है। साथ ही एयरटेल यूजर्स को एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक की फ्री सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vodafone Airtel Reliance Jio Jio Data Plans Prepaid Plans Cheapest Data Plans Airtel 169 Plan Vodafone 169 Plan Airtel 1GB Daily Data Plan Vodafone 1GB Daily Data Plan Airtel Revise 169 Prepaid Recharge Plan Vodafone Revise 169 Prepaid Recharge Plan airtel 169 plan details airtel 169 plan prepaid airtel 169 plan recharge airtel 169 plan delhi airtel 169 plan roaming airtel 169 plan activation code airtel 169 plan terms conditions vodafone 169 prepaid plan vodafone 169 plan details voda