Vivo Z1 स्मार्टफोन लॉन्च, देगा नोकिया एक्स 6 कड़ी टक्कर, जानें स्पेसिफिकेशन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने वी 9 के बाद एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका डिजाइन और लुक आईफोन जैसा है। वीवो के इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Z1, इसके साथ ही कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने वी 9 के बाद एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका डिजाइन और लुक आईफोन जैसा है। वीवो के इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Z1, इसके साथ ही कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है।
वहीं वीवो का यह स्मार्टफोन वीवो Z1 Z सीरीज का पहला फोन है, साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 19,200 रुपये रखी है। फिलहाल यह वीवो का स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकरी नहीं मिली है और साथ ही यह स्मार्टफोन 25 मई से चीनी ऑनलाइन पोर्टल पर बिकने के लिए तैयार हो गया है।
ये भी पढ़े: Toyota और Suzuki के बीच हुई साझेदारी, अपने प्लांट में बनाएगा सुजुकी की कारें, जाने पूरी डील के बारे में
कंपनी ने इस फोन को तीन कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें पर्सिलिन ग्लेज ब्लैक, स्क्रीन रेड और सेफायर ब्लू शामिल है।
Vivo Z1 के फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में 2.2 गीगा हर्ट्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एसओसी ऑकटाकोर प्रोसेसर दिया है, वहीं इस फोन में कंपनी ने 6.22 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया है। वहीं इस कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है और साथ ही इसमें डुअल हाइब्रिड सिम स्लॉट भी दिया है।
Vivo Z1 कैमरा
अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 13 और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है, वहीं इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं इस फोन में 3,260 एमएएच की बैटरी भी मौजूद है।
बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि वीवो का स्मार्टफोन वीवो Z1 नोकिया एक्स 6 को कड़ी टक्कर दे सकता है, वहीं इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यह फोन जल्द ही नोकिया के फोन्स पछाड़ सकता है।
नोकिया एक्स 6 स्पेसिफिकेशन
नोकिया ने अपने फोन में 5.8 इंच की डिस्प्ले दिया है, साथ ही इसका एेस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। कंपनी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। साथ ही इस फोन में नोकिया ने 1.6 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर दिया है, वहीं इस फोन के कई सारे रैम के वेरियंट्स है।
ये भी पढ़े: अगर 10 साल में पैसा डबल करना चाहते है तो इन बैंको में करवाए एफडी, जानें पूरी प्रक्रिया
जिसमें 3जीबी, 4जीबी और 6जीबी रैम एवं 32जीबी या 64जीबी शामिल है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिकस्ल का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी भी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App