Vivo Y89 स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें इसकी कीमत और खास खूबियां
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Vivo ने अपने बजट स्मार्टफोन Vivo Y89 को चीन में लॉन्च कर दिया हैं। वीवो ने वीवो वाई 89 में कई खास फीचर दिए हैं, जिसमें नॉच डिस्प्ले के साथ कई खास फीचर शामिल है।

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Vivo ने अपने बजट स्मार्टफोन Vivo Y89 को चीन में लॉन्च कर दिया हैं। वीवो ने वीवो वाई 89 में कई खास फीचर दिए हैं, जिसमें नॉच डिस्प्ले के साथ कई खास फीचर शामिल है।
Vivo ने वीवो वी89 को कई कलर वेरियंट में पेश किया है, जिसमें ब्लू और पर्पल कलर शामिल है। आइए जानते हैं Vivo Y89 की कीमत और फीचर के बारे में.....
अब Amul बेचेगा ऊंटनी का दूध, सिर्फ कुछ चुनिंदा जगह पर होगा उपलब्ध
Vivo Y89 स्मार्टफोन की कीमत
Vivo Y89 स्मार्टफोन इस समय चीन के बाजार में उपलब्ध है। चीन में वीवो के वीवो वाई 89 की कीमत चीनी युआन 1,598 यानी करीब 16,800 रुपए हो सकती है और इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली हैं।
Vivo Y89 स्मार्टफो
न के स्पेसिफिकेशन
1. वीवो ने Vivo Y89 में 6.26 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसके टॉप पर नॉच है। साथ ही वीवो ने वीवो वाई89 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है।
2. वीवो ने वीवो वाई89 में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
3. वीवो ने वाई89 में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। जो कि f/2.0 अपर्चर से लैस है। वहीं दूसरी तरफ फ्रंट में कंपनी ने डुअल मेगापिक्सल का सेंसर दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल है।
4. वीवो का वीवो वाई89 एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है और कंपनी ने इस फोन में 3,260 एमएएच की बैटरी दी है।
गणतंत्र दिवस 2019 : भारत के ये 5 लड़ाकू विमान, पाकिस्तान और चीन का मिटा देंगे नामु-निशान
5. कनेक्टिविटी के लिहाज से वीवो वाई89 में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ के साथ वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vivo Y89 Vivo Vivo Y89 Smartphone Vivo Smartphones Vivo Y89 launch Vivo Y89 launch date Vivo Y89 Price Vivo Y89 Specifications Vivo Y89 features Vivo Y89 Price in India Vivo Y89 india Launch oneplus 6t dtdc tracking honor view 20 vivo apex snapdragon 845 phones Vivo Y89 review Vivo Y89 News tech news in hindi Technology Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi वीवो वाई89 वीवो स्मार्टफोन वाई89 कीमत वाई89 फीचर