Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Vivo Vivo Y83 लॉन्च, खास फीचर नॉच से है लैस, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में वीवो वाई 83 को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को पिछले हफ्ते कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया था।

Vivo Vivo Y83 लॉन्च, खास फीचर नॉच से है लैस, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
X

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में वीवो वाई 83 को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को पिछले हफ्ते कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया था।

वीवो ने इस स्मार्टफोन में एक खास फीचर दिया है, जो कि आईफोन एक्स जैसा नॉच है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन का 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट लॉन्च किया है।

वीवो ने वाइ 83 की कीमत भारत में 14,990 रुपये रखी है, इसके साथ ही भारत में कंपनी ने इस फोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को लॉन्च किया है। वहीं वीवो का यह स्मार्टफोन देश के कई सारे ऑनलाइन स्टोर पर बिकने के लिए उपलब्ध है।

इसके साथ ही फ्लिपकार्ट और अमेजन इस फोन के साथ कई खास ऑफर दे रही है, जिसमें इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर और बिना ब्याज की ईएमआई भी शामिल है।

Vivo Y83 के स्पेसिफिकेशन

वीवो ने इस फोन में 6.22 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और इसके साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। वहीं वीवो ने इस फोन में ऑक्टा-कोर हीलियो पी20 प्रोसेसर दिया है, वहीं इस फोन में कंपनी ने 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दिया है। जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़या जा सकता है।

Vivo Y83 का कैमरा

कंपनी इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है, जिसमें एलईडी फ्लैश भी शामिल है। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जिसमें फेस रिकग्निशन खास फीचर भी है।

इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी आपको मिलेगा। कैमरा फीचर में एआई फेस ब्यूटी, पोर्ट्रेट मोड, लाइव फोटो और ग्रुप सेल्फी जैसे फीचर भी दिए है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3260 एमएएच की बैटरी भी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story