मात्र 4,500 रुपये में घर ले जाएं वीवो के फोन, यहां मिल रही है बंपर छूट
वीवो का विंटर कार्निवल 15-17 नवंबर तक चलेगा।

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने नोकिया वीक के साथ ही वीवो विंटर कार्निवल सेल की भी शुरूआत की है। इस सेल में वीवो के चुनिंदा स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। अगर आप अमेजन से इन फोन को खरीदते हैं तो आपके इस ऑफर का लाभ मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- 1 दिसंबर से बदल जाएंगे आधार लिंक करने के नियम, किया गया है ये मुख्य बदलाव
वीवो ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से इस विंटर कार्निवल के बारे में जानकारी दी है। इस विंटर कार्निवल की मदद से वीवो अपने स्मार्टफोन के सेल में वृद्धि कर सकता है। साथ ही वीवो, 20 नवंबर को अपना नया फूल-डिस्प्ले वाला वीवो V7 को लॉन्च करने जा रहा है।
Winter has come! Now avail exciting offers and attractive cashback from 15th – 17th November this #VivoWinterCarnival on your favourite Vivo Smartphones. Know More: https://t.co/eBVreWAYKI. #EnergeticBlue #VivoIndia #VivoV7Plus pic.twitter.com/9XuHsQxFRI
— Vivo India (@Vivo_India) November 15, 2017
अमेजन ने वीवो V7+, वीवो V5s, वीवो Y69 और वीवो V5 जैसे चुनिंदा मॉडल पर यह डिस्काउंट ऑफर किया है। वीवो V5s की कीमत 17,990 रुपये है, इस फोन पर कंपनी ने फ्लैट 1,000 रुपये के डिस्काउंट की पेशकश की है।
इसी तरह वीवो के 9,500 रुपये वाले स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, इस तरह ग्राहक इस फोन को मात्र 4,500 रुपये में घर ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इस वजह से बंद हो सकते हैं वोडाफोन के सभी टावर्स
यदि आप क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदते हैं तो इस फोन पर आपको 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। साथ ही वीवो विंटर कार्निवल में ग्राहक जीरो इंटरेस्ट ऑन ईएमआई ऑफर के तहत कोई भी फोन खरीद सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App