Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Vivo का Vivo Z10 लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

भारत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो जेड़10 को लॉन्च कर दिया है, कंपनी का यह फोन पिछले साल वीवो 7प्ल्स की तरह दिख रहा है।

Vivo का Vivo Z10 लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
X

भारत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो जेड़10 को लॉन्च कर दिया है, कंपनी का यह फोन पिछले साल वीवो 7प्ल्स की तरह दिख रहा है।

भरात में कंपनी ने इस फोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है और साथ ही यह फोन देश के कई राज्यों में ऑफलाइन बिकने के लिए उपलब्ध करवाया है। जिसमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल है। वीवो ने वीवो जेड10 की कीमत 21,990 रुपये रखी है।

ये भी पढ़े: BSNL, Jio और Airtel ने यूजर्स को सस्ते प्लान्स का दिया तोहफा, जानें पूरी लिस्ट

Vivo Z10 की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 6 इंच की एचडी डिस्प्ले दिया है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.4 प्रतिशत है। कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 450 का प्रोसेसर दिया है, साथ ही इस फोन में 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। जिसको एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Vivo Z10 का कैमरा

अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और इस कैमरे में स्लो मोशन का फीचर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो कि मूनलाइट से लैस है।

कंपनी ने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। इस फोन में एक पोर्ट्रेट मोड दिया है, जो बैकग्राउंड को ब्लर करके सॉफ्टवेयर की मदद से फोरग्राउंड को शार्प कर बोकेह-इफेक्ट जैसा एक्सपीरियंस देता है। इसके साथ ही फोन में फेस ऐक्सिस फीचर भी दिया है, जिससे वीवो ज़ेड10 को चेहरे से अनलॉक किया जा सकता है।

ये भी पढ़े: BSNL Cheap Data Plans: बीएसएनएल का यूजर्स को तोहफा, पेश किए सबसे सस्ते प्लान्स

अन्य फीचर्स

कंपनी का यह फोन ऐंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है और इस फोन में कंपनी ने 3225 एमएएच की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story