Vivo V15 Pro स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro को लॉन्च कर दिया है। साथ ही वीवो ने अपने नए फोन वीवो वी15 प्रो में कई सारे खास फीचर्स दिए है, जो कि इस फोन को अन्य फोन से बेहतर साबित करता हैं।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro को लॉन्च कर दिया है। साथ ही वीवो ने अपने नए फोन वीवो वी15 प्रो में कई सारे खास फीचर्स दिए है, जो कि इस फोन को अन्य फोन से बेहतर साबित करता हैं।
वीवो ने इससे पहले Vivo V11 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, वीवो ने इस फोन में सबसे खास चार रियर कैमरे दिए है और साथ में एक फ्रंट में पॉप अप कैमरा दिया है। चलिए जानते है वीवो वी15 प्रो की कीमत और फीचर के बारे में....
Vivo V15 Pro की कीमत और ऑफर
वीवो ने वीवो वी15 प्रो की कीमत 28,990 रुपए रखी है। वीवो ने Vivo V15 Pro स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया है। साथ ही ग्राहक Vivo V15 Pro स्मार्टफोन को ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है।
स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही कई सारी टेलीकॉम कंपनियों ने इसपर ऑफर्स पेश किए है।
अगर ग्राहक इस फोन को एचडीएफसी बैक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीदते है, तो ग्राहकों को 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। वहीं, वीवो अपने नए फोन पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दे रहा है और साथ ही इस फोन की 20 फरवरी 2019 से प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
6 मार्च 2019 से इस फोन की सेल और डिलवरी भी शुरू हो जाएगी।
भारतीय बाजार में ये धमाकेदार कार करेंगी एंट्री, जानें इनके बारे में
Vivo V15 Pro की स्पेसिफिकेशन
1. वीवो ने वीवो वी15 प्रो में 6.39 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,316 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
2. वीवो ने वीवो वी15 प्रो में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 एसओसी प्रोसेसर दिया है और साथ ही 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
3. वीवो ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं दूसरी तरफ वीवो ने इस फोन के फ्रंट में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है, जो कि 32 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।
4. वीवो ने इस फोन में क्नेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ड्यूल नैनो सिम स्लॉट, VoLTE 4G support, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और 3.5 mm ऑडियो जैक दिया है।
Redmi Y1 और Y1 Lite स्मार्टफोन को मिला नया MIUI 10 लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, जानें इसकी खूबियां
5. वीवो ने इस फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vivo V15 Pro Vivo Vivo Smartphones Vivo V15 Pro Launch Vivo V15 Pro Launch Date Vivo V15 Pro Price Vivo V15 Pro Price In India Vivo V15 Pro Features Vivo V15 Pro Specifications Vivo V15 Pro Price Specifications oppo f11 pro price vivo v15 price v15 pro samsung m30 price in india v15 pro price vivo v 15 pro mi 9 price in india m30 samsung price in india samsung m20 price in india 2019 vivo 15 pro price vivo v 15 price vivo v15 pro price amazon oppo 11 pro price in india oppo f11 pro re