Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ग्राहकों के पास है Vivo V11 Pro स्मार्टफोन खरीदने का मौका, मिल रहा है 4,050 रुपए का कैशबैक, ऐसे उठाए इसका फायदा

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही के दिनों में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V11 Pro को लॉन्च कर दिया था, अब इस फोन की सेल आज से शुरू हो चुकी है।

ग्राहकों के पास है Vivo V11 Pro स्मार्टफोन खरीदने का मौका, मिल रहा है 4,050 रुपए का कैशबैक, ऐसे उठाए इसका फायदा
X

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही के दिनों में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V11 Pro को लॉन्च कर दिया था, अब इस फोन की सेल आज से शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध करवाया है।

साथ ही वीवो ने इस फोन में शानदार फीचर्स दिए है, जिसकी वजह से इस फोन को लोग पसंद कर रहे है। आइए जानते है वीवो वी 11 प्रो की कीमत और ऑफर्स के बारे में.......

ये भी पढ़े: अब Aadhaar Card की वर्चुअल आईडी बनाना हुआ आसान, बस करें ये एक काम

Vivo V11 Pro की कीमत और ऑफर्स

कंपनी ने इस फोन की कीमत 25,990 रुपए रखी है। साथ ही इस फोन की खरीद पर खास ऑफर्स के साथ डिस्काउंट दिए जा रहे है। एचडीएफसी बैंक भी इस फोन की खरीद पर ईएमआई का ऑप्शन दे रही है और साथ ही 2,000 रुपए तक का कैशबैक भी दे रही है।

वहीं जियो भी इस फोन की खरीद पर 4,050 रुपए का कैशबैक दे रही है और साथ ही वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दे रीह है। कंपनी ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें नाइट ब्लैक और गोल्ड कलर शामिल है।

Vivo V11 Pro की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में कंपनी ने 6.41 इंच की एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। वीवो ने इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज बढ़ाई है।

कंपनी का यह फोन एंड्रोइड 8.1 ओरियो पर काम करता है।

Vivo V11 Pro का कैमरा

कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इसके साथ ही वीवो ने इस फोन में FunMojis का फीचर दिया है, जिसमें यूजर्स एक दूसरे को ऐनिमेटेड अवतार में शेयर कर सकते है।

ये भी पढ़े: Jio के यूजर्स को सैटेलाइट की मदद से जल्द मिलेगा 4जी, जानें कब शुरू होगी सेवा

Vivo V11 Pro के अन्य फीचर्स

कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए है और साथ हीएक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप जैसे सेंसर्स दिए है। कंपनी ने इस फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story