Vivo के Nex S पॉप अप कैमरे वाले फोन की लॉन्च से पहले कीमत लीक, आप भी जाने
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपना नया स्मार्टफोन वीवो नेक्स एस जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। 19 जुलाई को वीवो एक इवेंट के दौरान इस फोन को पेश करेगी और लेकिन लॉन्च से पहले ही इस फोन की जानकारी लीक हो गई है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपना नया स्मार्टफोन वीवो नेक्स एस जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। 19 जुलाई को वीवो एक इवेंट के दौरान इस फोन को पेश करेगी और लेकिन लॉन्च से पहले ही इस फोन की जानकारी लीक हो गई है।
माई स्मार्ट प्राइस अमेजन का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें इस फोन की कीमत लिखी हूई थी। इस स्क्रीनशॉट में इस फोन की कीमत 48,990 रुपए लिखी हुई थी। साथ ही वीवो इस फोन की बुकिंग 19 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़े: Oppo A3S भारत में लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स
वीवो के इस फोन में कई खास फीचर्स दिए है, लेकिन जो इसका सबसे खास फीचर है वो है इसका कैमरा। कंपनी ने इस फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है, जो कि सेल्फी लेते वक्त ऊपर की तरफ निकलता है और सेल्फी लेने के बाद अपने आप अंदर चला जाता है।
दूसरी तरफ इस फोन एक और खास फीचर है वो है फिंगरप्रिंट सेंसर। कंपनी ने इस फोन की स्क्रीन के अंदर ही स्कैनर दिया है।
Vivo Nex S के स्पेसिफिकेशन
वीवो ने इस फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:3:9 का है। साथ ही कंपनी इस फोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर दिया है।
वीवो ने इस फोन को दो इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 128जीबी और 256जीबी शामिल है। साथ ही इस फोन में वीवो ने 8 जीबी की रैम भी दी है।
ये भी पढ़े: Suzuki Burgman Street 19 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। इसके साथ ही वीवो ने इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
वीवो का यह फोन इंटरफेस Funtouch OS 4.0 पर चलता है और कंपनी ने इस फोन में 4,000 एमएेच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App