Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Vivo के Nex S और Nex A 19 जुलाई को लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खास फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो 19 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिनका का नाम Nex S और Nex A है। वहीं कंपनी ने इन फोन्स को बैजल लैस बनाया है।

Vivo के Nex S और Nex A 19 जुलाई को लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खास फीचर्स
X

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो 19 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिनका का नाम Nex S और Nex A है। वहीं कंपनी ने इन फोन्स को बैजल लैस बनाया है और साथ ही दोनों ही स्मार्टफोन्स में पॉप अप कैमरा दिया है, जो कि इन फोन्स का शानदार फीचर है।

Nex S के खास फीचर्स

अगर Nex S की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 90 प्रतिशत स्क्रीन दी है, जिसका पूरा डिजाइन शीशे का है। वहीं कंपनी ने कहा है कि इस फोन में सबसे तेज सेल्फी कैमरा है और क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 चिपसेट है।

वीवो ने इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ इन बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है और इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप भी दिया है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 12 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में वाईफाई कनेक्टिविटी, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और 4जी जैसे फीचर्स दिए है। वहीं कंपनी ने इस फोन को 6.59 इंच की सुपर अमोल्ड डिस्प्ले दिया है। वहीं इस फोन की कीमत 47,000 रुपये संभावित है।

Nex A के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 6.59 इंच का सुपर अमोल्ड डिस्प्ले दिया है, जिसका 1080x2316 फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन है। वहीं कंपनी ने इस फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 710 दिया है और साथ ही इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया है।

अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 12 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।

जिसको एसडीकार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। वीवो के इस फोन की संभावित कीमत 40,400 रुपये हो सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story