Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Vivo का Vivo Nex स्मार्टफोन लॉन्च, पॉप-अप सेल्फी कैमरा से है लैस, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन NEX को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले यह वीवो का यह फोन चीन में लॉन्च हो गया था और साथ ही कंपनी ने इसमे एक खास तरह का कैमरा दिया है।

Vivo का Vivo Nex स्मार्टफोन लॉन्च, पॉप-अप सेल्फी कैमरा से है लैस, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
X

भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo NEX को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले यह वीवो का यह फोन चीन में लॉन्च हो गया था और साथ ही कंपनी ने इसमे एक खास तरह का कैमरा दिया है।

वीवो ने इस फोन में पॉप-अप कैमरा दिया है, जो कि इस फोन के अंदर छिपाया जा सकता है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में नेक्स बेज़ल लेस डिस्प्ले दिया है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने 91.24 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दिया है।

Vivo ने भारत में इस फोन की कीमत 44,990 रुपए रखी है। वीवो ने इस फोन को बिक्री के लिए अमेजन के साथ साझेदारी की है और वीवो के ग्राहक इस फोन को 21 जुलाई से खरीद सकते है।

Vivo NEX की स्पेसिफिकेशन

वीवो ने इस फोन में 6.59 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका 1080x2316 पिक्सल है और साथ ही इस फोन के डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। वीवो का यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर काम करता है।
कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर दिया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज है। साथ ही इस फोन में कंपनी ने 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसमें एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। यह ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने चारों किनारों के बेज़ल को हटा दिया है।

Vivo NEX खास कैमरा

वीवो ने इस फोन में एक खास तरह का कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। यह कैमरा फोटो को खीचने के बाद तुरंत अंदर चला जाता है और कैमरे का ऐप खुलने पर ही बाहर आता है।
वीवो ने इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जिसमें पोर्ट्रेट बोकेह, एआर स्टीकर्स और फेस ब्यूटी जैसे फीचर्स दिए है। वहीं कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है।

Vivo NEX के अन्य फीचर्स

वीवो ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिेए इस फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया है। साथ ही इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और वर्चुअल जायरोस्कोप जैसे शानदार फीचर्स दिए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story