ग्राहकों के लिए खुशखबरी, Vivo Nex 5,000 रुपए हुआ सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा
स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Vivo ने बीते साल अपना सबसे दमदार स्मार्टफोन Vivo Nex को लॉन्च किया था, साथ ही कंपनी ने इस फोन में पॉप अप कैमरा भी दिया है।

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Vivo ने बीते साल अपना सबसे दमदार स्मार्टफोन Vivo Nex को लॉन्च किया था, साथ ही कंपनी ने इस फोन में पॉप अप कैमरा भी दिया है।वहीं दूसरी तरफ लोग भी इस फोन को पसंद किया है। जब वीवो ने इस फोन को लॉन्च किया था, तब इस फोन की कीमत 44,990 रुपए रख गई थी। हाल ही के दिनों में इस फोन की कीमत में कटौती है और अमेज़न की सेल में इस फोन की कीमत में 5000 रुपए की कटौती की थी।
साथ ही अब कंपनी ने इस फोन की कीमत में हमेशा के लिए यह कटौती कर दी है। अब ग्राहक इस फोन को सिर्फ 39,990 रुपए में खरीद सकते है।
Vivo Nex की स्पेसिफिकेशन
Vivo ने इस फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2316 पिक्सल है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में 8 जीबी के रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही वीवो नेक्स एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0 और ओटीजी का सपोर्ट दिया है। साथ ही इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और 3डी फेशियल रिकॉग्निशन सेंसर भी दिया है।
Personal Loan Vs Overdraft / ये खास बातें बताएंगी कौन है बेहतर
Vivo Nex का कैमरा
कंपनी ने इस फोन में पॉप अप कैमरा दिया है, जो कि इस फोन को दूसरो से अलग बनाता है। साथ ही यह पॉप अप कैमरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल सेटअप कैमरा दिया है, जिसमें 12 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vivo Nex Vivo Nex Price Cut Vivo Nex Price Cut in india vivo nex price vivo smartphone vivo nex camera Vivo Nex Price Vivo Nex Specifications Vivo Nex Features vivo nex 2 vivo nex features vivo nex 2 price in india vivo nex mobile vivo nex 2 price in india 2018 vivo nex flipkart vivo nex 11 vivo nex mobile price Technology News in Hindi Gadgets News in Hindi Gadgets Hindi News Technology Gadget News India News Haribhoomi Haribhoomi News 05 Jan 2019 वीवो नेक्स वीवो नेक्स