Vivo Nex 2 की जानकारी हुई लीक, मिल सकता है डुअल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा, जानें फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपना नया फोन Vivo Nex 2 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही इस फोन की जानकारी भी लीक हो चुकी है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपना नया फोन Vivo Nex 2 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही इस फोन की जानकारी भी लीक हो चुकी है और इससे पहले कंपनी ने पहला पॉप अप कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
वीवो वीवो नेक्स 2 में डुअल डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दे सकता है। लीक जानकारी के अनुसार, कंपनी इस फोन में Nubia X की तरह डिस्प्ले दे सकता है। साथ ही एज डिस्प्ले, इन डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर दे सकता है।
IndiGo एयरलाइंस नॉन स्टॉप फलाइट्स टिकट दे रही है 1,999 रुपए में, जानें पूरा शेड्यूल
कंपनी Vivo Nex 2 के रियर में आरजीबी पैनल दे सकती है। इसके साथ ही ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दे सकती है, जिसमें एक एलईडी रिंग शामिल है। लेकिन अब तक यह नहीं जानकारी मिली है कि इस फोन के ट्रिपल कैमरा में कितने मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
वहीं लीक जानकारी के अनुसार, इस फोन में पॉप अप कैमरा नहीं दिया गया है।
Asus का गेमिंग फोन Asus ROG हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
बता दें कि वीवो ने इससे पहले अपना मिड रेंज का स्मार्टफोन वीवो वाई95 को भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले फोन को फिलिपीन्स में लॉन्च किया था और कंपनी ने इस फोन में कई तरह के खास फीचर्स दिए है। कंपनी ने इस फोन में 439 चिपसेट प्रोसेसर दिया है और साथ ही 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vivo Nex 2 dual display feature trio rear camera Vivo Nex 2 leak feature vivo nex 2 features vivo nex 2 price vivo nex 2 specifications vivo nex 2 specification vivo nex 2 gsmarena vivo nex 256gb vivo nex 2 release date vivo nex 2018 vivo nex 2 price vivo nex 2 buy Tech Guide Technology Gadget News India News वीवो नेक्स 2 वीवो नेक्स 2 नया फीचर्स वीवो नेक्स 2 डुअल डिस्प्ले फीचर ट्रियू रिय