Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Vijaya Dena और Bank Of Baroda के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, तीनों के विलय से बनेगा नया बैंक, अगल साल हो सकता है लॉन्च

देश की तीन सबसे बड़े बैंक Vijya Bank, Bank Of Baroda और Dena Bank के बीच विलय होने जा रहा है। इस विलय में यह तीनों बैंक मिलकर एक नया बैंक बनाएंगे और साथ ही उस नए बैंक को अगल साल से शुरू कर देंगे।

Vijaya Dena और Bank Of Baroda के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, तीनों के विलय से बनेगा नया बैंक, अगल साल हो सकता है लॉन्च
X

देश की तीन सबसे बड़े बैंक Vijya Bank, Bank Of Baroda और Dena Bank के बीच विलय होने जा रहा है। इस विलय में यह तीनों बैंक मिलकर एक नया बैंक बनाएंगे और साथ ही उस नए बैंक को अगल साल से शुरू कर देंगे।

सुत्रो के मुताबिक, यह तीनों बैंक अपनी समय सीमा में ही विलय की प्रक्रिया को खत्म करेंगे और अगल साल तक सभी अहम प्रक्रिया को भी पूरी कर सकते है।

ये भी पढ़े: अब पोस्ट ऑफिस में जमा करवा सकते हैं फिक्ड डिपोसिट, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

सुत्रों के मुताबिक, इन तीनों बैंको के विलय से जो नया बैंक बनेगा, वह बैंक एक अप्रैल 2019 में शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही बैंको के सभी बड़े अफसरों के बीच मीटिंग होनी है, जिसमें सभी मिलकर एक योजना बनाएंगे और साथ ही हर तरफ की पूंजी की आवश्यकता के साथ विभिन्न ब्योरे तय किए जाएंगे।

इसके साथ ही बीते साल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पांच बड़े बैंकों के साथ एक महिला बैंक ने विलय किया था। इसके बाद स्टेट बैंक पूरी दुनिया के बेस्ट 50 बैंकों में शामिल हो गया था। इसके साथ ही इन तीनों बैंकों के विलय के लिए देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह फैसला लिया है।

इसके साथ ही देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली अगले हफ्ते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही यह बैठक 25 सितंबर को होगी और साथ ही फंसे कर्ज (एनपीए) में कमी समेत अलग-अलग मुद्दों पर बात होगी।

इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हर साल सालाना प्रदर्शन को चैक किया जाएगा। इसके साथ ही अटल पेंशन योजना, जनधन योजना के साथ समाजिक क्षेत्र के जुड़ी अलग-अलग योजनाओं को भी चैक किया जाएगा।

ये भी पढ़े: इस सरकार से Jio और Micromax को मिला 1500 करोड़ का ऑडर, जानें इसके बारे में

बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को पिछले साल 87,357 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। सार्वजनिक क्षेत्र के 21 बैंकों में इंडियन बैंक और विजया बैंक को छोड़कर सभी बैंकों को भारी नुकसान हुआ था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story