Valentine Day Message : ये हैं वैलेंटाइन डे के टॉप 10 मैसेज, गर्लफ्रेंड के साथ जरूर करें शेयर
14 फरवरी 2019 (14 February 2019) को पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे 2019 (Happy Valentine Day 2019) मनाने वाली है। वहीं, प्रेमी जोड़ियां (Couples) वैलेंटाइन डे 2019 (Happy Valentine Day 2019) के दिन एक दूसरे को प्यार (Love) का अहसास दिलाते है।

Valentine Day Message : 14 फरवरी 2019 (14 February 2019) को पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे 2019 (Happy Valentine Day 2019) मनाने वाली है। वहीं, प्रेमी जोड़ियां (Couples) वैलेंटाइन डे 2019 (Happy Valentine Day 2019) के दिन एक दूसरे को प्यार (Love) का अहसास दिलाते है और साथ ही पूरा दिन साथ व्यतीत करते हैं। अब वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) भी खत्म होने वाला है और आज इसका बेहद ही खास दिन किस डे 2019 (Kiss Day 2019) है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप भी वैलेंटाइन डे 2019 (Happy Valentine Day 2019) के दिन अपनी प्रेमिका को ये वैलेंटाइन डे मैसेज (Valentine Day Message) भेज सकते हैं।
Valentine Day Message / वैलेंटाइन डे मैसेज
1. जिंदगी नहीँ हमेँ दोस्तोँ से प्यारी
दोस्तोँ पे है हजार जान हमारी
आंखोँ में हमारे आंसू हो तो क्या
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी। Happy Valentine Day 2019
Valentine Day Message / वैलेंटाइन डे मैसेज
2. कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कराहट बनाए रखना!
हैप्पी वेलेंटाइन डे। Happy Valentine Day 2019
Valentine Day Message / वैलेंटाइन डे मैसेज
3. तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे…
लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे…
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की। Happy Valentine Day 2019
Valentine Day Message / वैलेंटाइन डे मैसेज
4. तुमको उलझा कर कुछ सवालो में
तुम्हे जी भर के देख लिया…
तेरी मोहब्बत को पा कर
मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया। Happy Valentine Day 2019
Valentine Day Message / वैलेंटाइन डे मैसेज
5. काश कोई करता प्यार हमसे इतना,
की मारने के बाद भी ख्वाबो में आया करते,
जब गिरते आँखों से हमारे आंसू ,
तो वो भी साथ में रोया करतेदर्द है। Happy Valentine Day 2019
Valentine Day Message / वैलेंटाइन डे मैसेज
6. इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती। Happy Valentine Day 2019
Valentine Day Message / वैलेंटाइन डे मैसेज
7. जन्नत में रहनेवाली परी हो तुम,
मेरी जान मेरी जिंदगी हो तुम,
यारों में बैंठ कर जो सुना ते है,
मेरी जान वो कहानी हो तुम। Happy Valentine Day 2019
Valentine Day Message / वैलेंटाइन डे मैसेज
8. चले गए दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
की से भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उर्म भर के लिए। Happy Valentine Day 2019
Valentine Day Message / वैलेंटाइन डे मैसेज
9. मुझे तेरा साथ जिंदगी भर के लिए नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू है, तब तक जिंदगी चाहिए।
Valentine Day Message / वैलेंटाइन डे मैसेज
10. यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा। Happy Valentine Day 2019
Valentine Day Message / वैलेंटाइन डे मैसेज
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Valentine Day Message Valentine Day valentine day week valentine day 2019 valentine day list 2019 valentine day week list 2019 valentine day images valentine day gift valentine day quotes valentine day date valentine day images with quotes valentine day shayari valentine day status valentine day message valentine day pic valentine day chart 14 February 2019 Happy Valentine Day 2019 Kiss Day 2019 International Kissing Day 2019 Couples valentine day messages love valentine day messages husband valenti