Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

लॉकडाउन में शराबियों को लगा बड़ा झटका, महंगी हुई शराब, देखें रेट लिस्ट

लॉकडाउन के बीच सरकार को हुई राजस्व की क्षति को पूर्ण करने के लिए सरकार ने शराब पर बढ़ाये दाम

लॉकडाउन में शराबियों को लगा बड़ा झटका, महंगी हुई शराब, देखें रेट लिस्ट
X

उत्तर प्रदेश में शराब की दुकान खोलते ही जहां सरकार को विपक्ष ने घेर लिया है। वहीं सरकार ने बुधवार को (Whisky Price) शराब की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यह कदम लॉकडाउन के बीच कोरोना के खतरे और बंद रही दुकानों और फैक्ट्रियों के बीच सरकार को हुई (Revenue Lose) राजस्व की क्षति को पूरा करने के लिए उठाया गया है। वहीं इस फैसले से प्रदेश सरकार को करीब 2070 करोड़ रुपये के राजस्व का फायदा होगा। उधर सरकार के इस कदम से शराबियों को बडा झटका लगा है।

कैबिनेट की मीटिंग के बाद कीमत बढ़ाने का लिया गया फैसला

उत्तर प्रदेश सरकार ने (UP Whisky Price) शराब की कीमतों में इजाफे का फैसला कैबिनेट की बैठक में किया। इसमें शराब के दाम कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए किया गया है। वहीं शराब की नई कीमतों में विदेशी शराब (प्रीमियम) 180 एमएल तक 100 रुपये, 500 एमएल तक 200 रुपये और 500 एमएल से अधिक 400 रुपये महंगी करने का फैसला लिया गया है। वहीं विदेशी शराब (रेगुलर) 180 एमएल तक 20 रुपये, 500 एमएल तक 30 रुपये और 500 एमएल से अधिक 50 रुपये महंगी की गई है। शराब पर यह रेट गुरुवार से लागू हो जाएंगे।

देसी शराब के दामों में भी की बढ़ोतरी

इतना ही नहीं सरकार ने अंग्रेजी (English Whisky) के साथ ही देशी शराब के दामों पर भी बढोतरी कर दी है। सरकार के अनुसार, विदेशी शराब (इकॉनमी) अब 180 एमएल तक 10, रुपये, 500 एमएल तक 20 रुपये व 500 एमएल से अधिक 30 रुपये महंगी हो जाएगी। वहीं देसी शराब की हर बोतल पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

और पढ़ें
Next Story