Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

PUBG मोबाइल गेम में इस्तेमाल करें ये गन, कभी नहीं होगी हार, जानें सब कुछ

दुनिया में PUBG गेम बहुत ही पॉपुलर हो चुका है। इसके साथ ही इस गेम को हर उर्म के व्यक्ति खेलते है और साथ ही पबजी के मेकर्स ने अपने यूजर्स के लिए कई तरह के अपडेट भी किए है।

PUBG मोबाइल गेम में इस्तेमाल करें ये गन, कभी नहीं होगी हार, जानें सब कुछ
X

दुनिया में PUBG गेम बहुत ही पॉपुलर हो चुका है। इसके साथ ही इस गेम को हर उर्म के व्यक्ति खेलते है और साथ ही पबजी के मेकर्स ने अपने यूजर्स के लिए कई तरह के अपडेट भी किए है। इस कड़ी में पबजी ने Vikendi Snow Map को हाल ही के दिनों में लॉन्च किया है, साथ ही लोग इस मैप को भी बुहत पसंद कर रहे है।

इस नए मैप ने गेम को और भी रोमांचक बना दिया है। अगर आपको इस गेम जीत हासिल करनी है, तो इसके लिए आपको सही गन का चुनाव करना होगा। आज हम आपको उन गन की जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने दूश्मनों को मार पाएंगे। आइए जानते है इन गन के बारे में....

Upcoming Smartphones 2019 / नए साल में लॉन्च होंगे ये धमाकेदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

VSS Gun

पबजी गेम में लोग इस गेम को ज्यादा पसंद नहीं करते है। लेकिन अगर यूजर्स इस गन को सही तरीके से उपयोग करेंगे, तो आसानी से अपने दुश्मनों को टारगेट कर पाएंगे। विकेंडी स्नो में यह गन सबसे ज्यादा घातक साबित हो सकती है।

UMP 9 Gun

इस गन को ज्यादातर लोग पसंद भी करते है और इस्तेमाल भी करते है। इस गन एक बार में 40 गोलियां भरी जा सकती है और मिड रेंज के एनकाउंटर में घातक साबित होती है। अगर यूजर्स इस गन को सही से इस्तेमाल करें, गेम में जीत हासिल कर सकते है।

Tomy Gun

टॉमी गन एक एसएमजी यानी सेमी ऑटोमेटिक मशीन गन है। अगर यूजर्स इस गन को इस्तेमाल करते है, तो अपने दुश्मन को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुचा सकते है। लेकिन यूजर्स इस गन को क्लोस एनकाउंटर के लिए कर सकते है।

M416 Gun

यह गन एक असॉल्ट राइफर है। अगर यूजर्स इस गन को विकेंडी मैप में इस्तेमाल करते है, तो यह गन दुश्मनों को ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी। अगर यूजर्स को यह गन शुरुआत में ही मिल जाती है, तो यूजर्स को दूसरी गन को खोजनी की जरूरत ही नहीं है।

यह गन क्लोज, मिड के साथ लॉन्ग रेंज के लिए एकदम कारगर है। साथ ही यूजर्स इस गन को इस्तेमाल करते है, तो उनकी जीत एकदम पक्की है।

Foxconn अब भारत में बनाएगा Apple के Iphones, जानें कहां बनेंगे फोन

S12 K Gun

अगर यूजर्स भी जल्द से जल्द गेम में अपने दुश्मनों को खत्म करना चाहते है, तो उन्हें यह गन चुननी होगी। 12 गेज के राउंड के साथ इस शॉटगन के साथ अलग से एक मैग्जीन भी मिलती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story