Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बुलेट को टक्कर देने भारत में आ रही UM 230, जानें फीचर और कीमत

अमेरिका की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी यूएम मोटरसाइकिल्स भारतीय बाजार में यूएम ड्यूटी 230 को इस साल त्योहारी सीजन में लांच करने जा रही है।

बुलेट को टक्कर देने भारत में आ रही UM 230, जानें फीचर और कीमत
X

अमेरिका की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी यूएम मोटरसाइकिल्स भारतीय बाजार में यूएम ड्यूटी 230 को इस साल त्योहारी सीजन में लांच करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे सितंबर महीने में लॉन्च करेगी।

इस बाइक को सबसे पहले 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। भारतीय बाजार में यह बाइक बुलेट कही जाने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देगी।

क्लासिक 350 अपने सेगमेंट की काफी किफायती बाइक है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि यह भारत में ही बनाई जाती है और रॉयल एनफील्ड एक भारतीय बाइक निर्माता कंपनी है।

यूएम ड्यूटी एस कंपनी का एंट्री लेवल मॉडल होगा और इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए होगी। वहीं, ड्यूटी एसीइ थोड़ी महंगी 1.30 लाख रुपए होगी। दोनों ही कीमतें एक्स शोरूम हैं।

यह भी पढ़ेंः WalMart और Flikart की डील में कैट का रोडा, फ्लिपकार्ट को बताया विसंगतियों से भरा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म

यूएम ड्यूटी 230 के फीचर्स

  • 230सीसी एयर-कूल्ड इंजन
  • 18बीएसपी की पावर जनरेट
  • लुक रेनेगेड सीरीज के मुकाबले काफी अलग
  • राउंड-शेप्ड हेडलैंप्स, स्लिम फ्यूल टैंक
  • चौड़े हैंडलबार्स और नीचे पॉजिशन की गई राइडर सीट
  • सिंगल-पॉट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा
  • बाइक में पीछे की गद्देदार सीट, कॉम्पैक्ट टेललाइट यूनिट
  • बड़े टायर के साथ स्पोर्टी व्हील्स, डिस्क ब्रेक्स
  • पारंपरिक सस्पेंशन यूनिट्स दी जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः Ford अपनी नई कार Aspire के साथ चार अन्य कारों को करेगी लॉन्च, देगी डिजायर और अमेज को टक्कर, जानें फीचर्स

रॉयल एनफील्ड 350 से होगा मुकाबला

यूएम ड्यूटी 230 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा। हालांकि, यह बाइक लुक के मामले में सीधा क्लासिक 350 के गनमेटल ग्रे वेरिएंट को टक्कर देगी, जिसकी कीमत 1,35,378 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

इस बाइक में 346सीसी यूसीइ इंजन दिया गया है, जो थंडरबर्ड 350, बुलेट इलेक्ट्रा और बुलेट 350 में मौजूद है। यह इंजन 5,250आरपीएम पर 19.8बीएचपी की पावर और 4,000आरपीएम पर 28एनएम का टॉर्क देता है।

इसके अलावा बाइक में रॉयल एनफील्ड ने रीडिच रेड, रीडिच ग्रीन और रीडिच ब्लू कलर दिया है। यह पेंट स्कीम 50 के दशक में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल ने रीडिच में तैयार की थी। दरअसल रीडिच यूके का एक शहर है जो कि रॉयल एनफील्ड का जन्म स्थान है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story