Uber का Uber Lite एेप लॉन्च, जानें इसकी खासियत के बारे में
भारत में कैब सेवा देने वाली Uber ने अपना नया एेप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Uber Lite है। इसके साथ ही भारत पहला देश जहां पर Uber ने अपना लाइट वर्जन लॉन्च किया है।

भारत में कैब सेवा देने वाली Uber ने अपना नया एेप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Uber Lite है। इसके साथ ही भारत पहला देश जहां पर Uber ने अपना लाइट वर्जन लॉन्च किया है, वहीं अब टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ऊबर कई अन्य देशों में यह एेप लॉन्च करेगी।
Uber के इस एेप का साइज सिर्फ 5 एमबी है, वहीं कंपनी ने इस एेप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को ध्यान में रखकर बनाया है। इसके साथ ही यह एेप उन जगहों पर काफी अच्छा काम कर रहा है, जहां पर कनेक्टिविटी काफी लो है और इससे लोगों को भी काफी फायदा हो रहा है।
कंपनी ने अपने नए Uber Lite एेप को लेकर दावा किया है कि यह एेप 300 मिलिसेकेंड्स से भी कम समय में रिस्पॉन्स करता है, लेकिन कंपनी ने भारत में इस एेप को सिर्फ तीन शहरों में लॉन्च किया है, जिसमें जयपुर, हैदराबाद और दिल्ली शामिल है।
बता दें कि कंपनी जल्द ही अपने इस नए एेप में भाषा का भी सेक्शन जोड़ने वाली है, वहीं इसके अलावा कंपनी पहले जैसे एसओएस कॉलिंग के साथ ट्रिप स्टेटस शेयरिंग जैसे फीचर दे रही है।
वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने कहा है कि Uber Lite एेप की मदद से बस एक क्लिक करने के बाद यूजर अपनी कैब बुक कर सकते है। इसके साथ ही यूजर ऑफलाइन होकर भी कैब बुक कर सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App