Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

WhatsApp पर मंगेतर को बेवकूफ कहना पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई सजा, जानें मामला

आज के समय में दुनिया हर एक व्यक्ति WhatsApp अपने पर्सनल से लेकर बिजनेस तक का काम इस प्लेटफॉर्म पर ही करता है। लेकिन अब WhatsApp भी मैसेज के नियम को लेकर सख्त हो गया है।

WhatsApp पर मंगेतर को बेवकूफ कहना पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई सजा, जानें मामला
X

WhatsApp

आज के समय में दुनिया हर एक व्यक्ति WhatsApp अपने पर्सनल से लेकर बिजनेस तक का काम इस प्लेटफॉर्म पर ही करता है। लेकिन अब WhatsApp भी मैसेज के नियम को लेकर सख्त हो गया है।

ये हैं Airtel और Idea के अब तक के बेस्ट प्रीपेड डेटा प्लान्स, ऐसे उठांए फायदा

इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक शख्स को WhatsApp पर अपनी मंगेतर से मजाक करना बहुत भारी पड़ गया है, इसके लिए उसे कोर्ट की तरफ से सख्त सजा मिली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूएई में एक युवक ने अपनी मंगेतर को WhatsApp पर मैसेज में मजाक में इडियट कहा था, लेकिन उसकी मंगेतर को यह मजाक अच्छा नहीं लगा था। इसके बाद उसकी मंगेतर ने उसके खिलाफ केस कर दिया था।

कोर्ट ने इस मामले में युवक को 60 दिन जेल और चार लाख रुपए के जुर्माना लगा दिया है। यूएई के कानून के अनुसार, सोशल मीडिया जैसे Whatsapp या Facebook पर किसी को आपत्तिजनक मैसेज, तस्वीर, ऑडियो के साथ वीडियो भेजना साइबर क्राइम माना जाता है, जिसकी वजह से यूवक को कड़ी सजा मिली है।

OnePlus 6T McLaren Launch / 10 जीबी रैम के साथ मिलेगी न्यू फास्ट चार्जिंग टैक्नोलॉजी, जानिए कीमत

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, कि जब किसी व्यक्ति को अपमानजनक मैसेज करने पर सख्त सजा मिली है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हालाकि इससे पहले 2018 के जनवरी में एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया था, जिसने अपने कार डीलर को आपत्तिजनक मैसेज सेंड किया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story