Twitter ने पॉलिटिकल ऐड ट्रैकिंग टूल को किया लॉन्च, अब फेक न्यूज पर लगेगी रोक
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Twitter ने फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए एक खास टूल को लॉन्च कर दिया है। Twitter के इस खास टूल का नाम पॉलिटिकल ऐड ट्रैकिंग टूल है, इसका काम शेयर किए गए पॉलिटिकल विज्ञापनों की असलियत पहचानना है।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Twitter ने फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए एक खास टूल को लॉन्च कर दिया है। Twitter के इस खास टूल का नाम पॉलिटिकल ऐड ट्रैकिंग टूल है, इसका काम शेयर किए गए पॉलिटिकल विज्ञापनों की असलियत पहचानना है। सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने
पॉलिटिकल ऐड ट्रैकिंग टूल को भारत, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में पेश किया है। वहीं, कई महीनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर फेक न्यूज (फर्जी खबर) फैलाने का इंज़ाम लगा था।
अब इन देशों की सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर फेक न्यूज पर लगाम लगाने का दवाब बनाया है।
ये है Whatsapp की अब तक की सबसे बेस्ट ट्रिक्स, आपके आएंगी बेहद काम, जानें यहां
Twitter के नए टूल पॉलिटिकल ऐड ट्रैकिंग टूल से यूजर्स आसानी से विज्ञापन की असलियत को जांच सकेंगे और साथ ही किसने इस विज्ञापन को प्रमोट किया है उसकी भी जानकारी यूजर को मिल जाएगी।
वहीं, दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सएप ने भी फेक न्यूज को रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाएं है। फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए फेसबुक ने फॉरवर्ड फीचर में पांच कॉन्टैक्ट्स को मैसेज सेंड करने की लिमिट सेट की है।
इसके साथ ही व्हाट्सएप के यूजर्स एक बार में सिर्फ पांच ही लोगों को मैसेज भेज सकेंगे। अब भारत में भी 2019 में लोक सभा के चुनाव होने वाले है, जिसमें व्हाट्सएप अपनी अहम भूमिका निभा सकता है इसके लिए व्हाट्सएप ने ऑटोमेटेड मेसेजेस की प्रॉब्लम को मशीन लर्निंग के जरिए फेक न्यूज को दूर कर देगी।
आप भी तुरंत हटाएं अपने लैपटॉप में से ये 4 चाजें, नहीं तो होगी जानकारी लीक
बता दें कि Twitter पर आरोप लगा था कि ट्विटर यूजर की तरफ से शेयर किए गए ट्विट को स्टोर करती है। साथ ही रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि ट्विटर ने लंबे समय तक यूजर्स के ट्विट को स्टोर करके रखा था। साथ ही इसमें वे ट्विट शामिल है, जो कि डिलीट हो चुके है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Twitter Twitter New Tool Fake News Political Ad Tracking Tool WhatsApp Facebook Data Leak India Europe Australia Twitter New Tool twitter new tools tool new album twitter Fake News Identify Tools Twitter fake News twitter fake news accounts twitter fake news generator jacksfilms twitter fake news fake news auf twitter twitter fake news beispiele fake news detection fake news upsc fake news generator fake news pulwama fake news hindi fake news detection project fake news detection g