TVS NTorq SXR 160 सबसे तेज स्कूटर, अप्रिलिया 150 सीसी स्कूटर को दगा कड़ी टक्कर, जानें इसके फीचर्स
भारत में अब तक सबको यह लगता है कि देश सबसे पावरफुल स्कूटर अप्रिलिया का 150 सीसी है, लेकिन अब इस स्कूटर को टक्कर देने के लिए टीवीएस ने 11.4 बीएचपी का पीक पावर जेनरेट करने वाला स्कूटर लॉन्च कर दिया है।

भारत में अब तक सबको यह लगता है कि देश सबसे पावरफुल स्कूटर अप्रिलिया का 150 सीसी है, लेकिन अब इस स्कूटर को टक्कर देने के लिए टीवीएस ने 11.4 बीएचपी का पीक पावर जेनरेट करने वाला स्कूटर लॉन्च कर दिया है।
जिसका नाम टीवीएस एनटॉर्क एसएक्सआर 160 है। टीवीएस का यह स्कूटर 20 बीएचपी से ज्यादा पावर जेनरेट करता है और साथ ही स्कूटर ही नहीं यह स्कूटर बाइक्स को भी कड़ी टक्कर दे रहा है।
NTorq 160 NXR स्पेसिफिकेशन
टीवीएस ने इस स्कूटर में 160 सीसी के साथ 4 स्ट्रोक इंजन दिया है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है, वहीं दूसरी तरफ भारत में यह स्कूटर 150 सीसी की बाइक्स को भी टक्कर दे रहा है। इसके साथ ही यह ऑटोमैटिक स्कूटर है।
लेकिन आप इस स्कूटर को आम लोग नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि यह विशेषतौर पर रैली के लिए बना है, वहीं 2018 में भारत में होने INRC की रैली में इस स्कूटर का इस्तेमाल किया जाएगा।
रैली को ध्यान में रखते हुए टीवीएस ने इस स्कूटर में नॉबी टायर्स के साथ रेस ट्यून्ड सस्पेंशन दिए है और लुक्स की बात करें तो इस या काफी स्पोर्टी लुक दे रहा है। यह भी माना जा रहा है कि इसका डी ट्यून्ड वर्जन भारत में लॉन्च हो सकता है।
बता दें कि टीवीएस अपना NTorq 125 स्कूटर भारत के बाजार में पहले से ही उतार चुकी है, वहीं यह स्कूटर भारत में सबसे तेज है। अगर स्पीड की बात करें तो यह स्कूटर 0 से 60 की रफ्तार सिर्फ 9 सेकेंड में पकड़ लेता है। वहीं कंपनी ने इस स्कूटर में 125 सीसी, एयर कुल्ड, के साथ 4 स्ट्रोक इंजन दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App