TVS मोटर की मई में बढ़ी बिक्री, जानिए इस महीने कितने बाइक्स और स्कूटर बिके
बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने मई के महीने सेल में 10 फीसद की बढ़त हासिल की है, इसके साथ ही मई के महीने में टीवीएस ने करीब 309,865 यूनिट्स बेचे है। वहीं पिछले साल मई 2017 में कंपनी ने 282,007 यूनिट्स बेचे है।

बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने मई के महीने सेल में 10 फीसद की बढ़त हासिल की है, इसके साथ ही मई के महीने में टीवीएस ने करीब 309,865 यूनिट्स बेचे है। वहीं पिछले साल मई 2017 में कंपनी ने 282,007 यूनिट्स बेचे है।
इसके साथ ही टीवीएस ने टू-व्हीलर्स के बिक्री में 49 फीसद की बढ़त हासिल की है। दूसरी तरफ 3 व्हीलर में कंपनी ने सेल में 78 फीसद की बढ़त हासिल की है।
टीवीएस ने टू-व्हीलर्स की बात करें तो मई के महीने में 8.2 फीसद की बढ़त हासिल की है, जिसमें 298,135 यूनिट्स बेचे है और साथ ही पिछले साल मई 2017 में कंपनी ने 275,426 यूनिट्स बेचे थे।
अगर घरेलू बाजार में टू-व्हीलर्स की सेल की बात करे तो टीवीएस ने 2.4 फीसद की बढ़त हासिल की है, जिसमें 246,231 यूनिट्स बेचे है। वहीं पिछले साल कंपनी ने 240,527 यूनिट्स बेचे थे।
टीवीएस की बाइक्स की बात करें तो कंपनी ने 2017 के मई के महीने में 118,014 यूनिट्स बेचे थे और इसकी टक्कर में 2018 में 7.4 बढ़त के साथ 126,711 यूनिट्स बेचे है।
वहीं टीवीएस की कुल निर्यात को देखे तो 53.2 फीसद की बढ़त के साथ 62,218 यूनिट्स का निर्यात किया है, वहीं पिछले साल कंपनी ने 40,617 यूनिट्स का निर्यात किए थे।
गौरतालब है कि टीवीएस की टू-व्हीलर्स की बात करें तो कंपनी ने 48.7 फीसद की बढ़त हासिल की है और साथ ही 51,904 यूनिट्स को बनाया है। वहीं दूसरी तरफ मई 2017 में 34,899 यूनिट्स बनाए थे।
अगर थ्री व्हीलर्स की बात करें तो कंपनी ने मई के महीने में 78.2 फीसद की बढ़त हासिल की है इसके साथ ही कंपनी ने 11,730 यूनिट्स बनाए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App