Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Triumph Tiger 1200 लॉन्च, Harley Davidson को देगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

भारत में यूनाइटेड किंगडम की बाइक निर्माता कंपनी ट्रायंफ ने अपनी दमदार फ्लैगशिप एडवेंचर बाइक टाइगर 1200 को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही भारत में कंपनी ने टाइगर 1200 का सिर्फ एक्ससीएक्स वेरियंट में लॉन्च किया है।

Triumph Tiger 1200 लॉन्च, Harley Davidson को देगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स
X

भारत में यूनाइटेड किंगडम की बाइक निर्माता कंपनी ट्रायंफ ने अपनी दमदार फ्लैगशिप एडवेंचर बाइक टाइगर 1200 को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही भारत में कंपनी ने टाइगर 1200 का सिर्फ एक्ससीएक्स वेरियंट में लॉन्च किया है।

ट्रायंफ का यह मॉडल टाइगर रेंज का मिड-सीरीज का मॉडल है, वहीं दूसरी तरफ इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 17 लाख रुपये तय की गई है। वहीं ट्रायंफ के अनुसार उसे यह बाइक बनाने में करीब चार साल का वक्त लगा है।

ये भी पढ़े: Nisan जल्द चीन में अपनी दमदार SUV TERRA को करेगा लॉन्च, टोयोटा-फॉर्च्यूनर को दे सकती है टक्कर, जानें इसके फीचर्स

वहीं ट्रायंफ ने अपनी नई बाइक टाइगर 1200 में इस सीरीज का पूराने वेरियंट 1,215 सीसी इन-लाइन-थ्री-सिलेंडर का इंजन दिया है, यह इंजन 9,350 आरपीएम पर 141पीएस की पावर और 7,600 आरपीएम पर 122 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

वहीं कंपनी ने इस बाइक को पुराने वेरियंट के मुकाबले 10 किलोग्राम हल्का वजन किया है। कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।

अगर हम फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने ट्रायंफ शिफ्ट असिस्ट, अडेप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स, एरो टाइटेनियम और कार्बन फाइबर साइलेंसर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें ऑल-एलइडी, 5-इंच एडजस्टेबल टीएफटी इंस्ट्रुमेंट, बैकलिट हैंडलबार स्विच क्यूब्स और 5-वे ज्वाइस्टिक कंट्रोल दिया है।

ये भी पढ़े: मोबाइल चोरी या गुम हो जाए तो अब घबराने की जरूरत नहीं, सरकार की इस तकनीक से मिलेगा वापस

इन सब के अलावा कंपनी ने ऑफ रोड प्रो राइडिंग मोड, कीलेस इग्रिसन के साथ अपडेटेड कंट्रोल दिया है। अगर सेफ्टी की तरफ से देखा जाए तो कंपनी ने इस बाइक में कॉर्नरिंग ABS, कॉर्नरिंग ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और 6-राइंडिंग मोड्स दिए गए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story