अब नहीं लगेगी टिकट काउंटर पर लंबी कतारें, इंडियन रेलवे ने उठाया अब तक का सबसे बड़ा कदम
भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को ध्यान में रखकर बड़ा कदम उठाया है। इस कदम की वजह से रेलवे स्टेशन पर अब लंबी कतारें नहीं लगेंगी और टिकट खरीदने के लिए इंतजार भी नहीं करना करेगा।

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को ध्यान में रखकर बड़ा कदम उठाया है। इस कदम की वजह से रेलवे स्टेशन पर अब लंबी कतारें नहीं लगेंगी और टिकट खरीदने के लिए इंतजार भी नहीं करना करेगा।
एक नवम्बर से इंडियन रेलवे पूरे देश में यूटीएस मोबाइल ऐप की शुरुआत करने जा रहा हैं, जिससे यात्री अनारक्षित टिकटों को ऑनलाइन खरीद सकते है। यह योजना चार वर्ष पहले शुरू हुई थी, लेकिन मुंबई को छोड़कर अन्य जगहों पर यह सफल नहीं हुई थी।
ये भी पढ़े: अब लोग आसानी से फ्री वाई-फाई का लगा सकते हैं पता, जानें ये टिप्स
यह रेलवे सर्विस मुंबई में सबसे पहले शुरू हुई थी। मुंबई के बाद इस सेवा को रेलवे ने दिल्ली से पलवल और चेन्नई जैसे शहरों में शुरू किया था। वहीं इंडियन रेलवे ने इस योजना को 15 जोन्स में लॉन्च किया है।
इंडियन रेलवे की यह योजना उन यात्रियों के लिए है, जो कि लंबी दूरी के लिए यात्रा करते है। इस योजना को लेकर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा हैं कि हम लोगों को यूटीएस मोबाइल ऐप ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
उन्होंने आगे कहा हैं कि इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है और हमें उम्मीद है कि यात्रियों को जब इस ऐप के लाभ का पता चलेगा, तो ऑनलाइन टिकट खरीदेंगे।
ये भी पढ़े: एक बार फिर डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट, 150 अंक गिरा सेंसेक्स
बता दें कि रेलवे अधिकारी ने कहा हैं कि चार वर्षों में इस ऐप के करीब 45 लाख पंजीकृत यूजर्स थे और इस पर रोजाना करीब 87 हजार रेल टिकट खरीदे जाते थे। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को स्टेशन से करीब 25 से 30 मीटर की दूरी पर रहना जरूरी है और इसके के जरिए यात्री सिर्फ चार टिकट ही खरीद सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Travellers Indian railway Indian railway tickets Travellers easy buy Indian railway tickets online tickets sell UTS App Indian railway yatris indian railway logo indian railway login indian railway recruitment 2018 indian railway time indian railway map indian railway admit card indian railway app download indian railway act indian railway accident Tech Guide Tech Tips Technology Gadget News India News यात्री भारीत रेलवे इंडियन रेलवे ऑनलाइन �