TRAI ने केबल टीवी कंपनियों पर कसा शिकंजा, अब सिर्फ इतने रुपए में दिखाने होगें 80 से ज्यादा चैनल्स
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने केबल ऑपरेटर्स के साथ डायरेक्ट टू होम कंपनियों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने केबल ऑपरेटर्स के साथ डायरेक्ट टू होम कंपनियों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। इसके साथ ही ट्राई ने इन सभी पर शिकंजा कसते हुए नियम का फ्रेमवर्क तैयार किया है।
ट्राई के नए नियम के अनुसार, अब यूजर्स जितने चैनल देखना चाहते है वे उतना ही पैसा देंने होंगे। इसके साथ ही केबल ऑपरेटर यूजर्स से ज्यादा पैसे नहीं वसुल सकते है।
ये भी पढ़े: Idea ने पेश किया 190 रुपए से कम का प्रीपेड डेटा प्लान, देगा Jio को कड़ी टक्कर
ट्राई ने आदेश दिया है कि केबल ऑपरेटर्स सिर्फ 130 रुपए हर महीने में 100 फ्री टू एयर चैनल दिखाएंगे। वहीं यह नियम 29 दिसंबर से लागू हो जाएगा।
TRAI के नए आदेश के अनुसार, DTH या केबल ऑपरेटर्स को 130 रुपए प्रति महीने के दौरान 100 फ्री टु एयर चैनल दिखाने होंगे और यह नया नियम 29 दिसंबर से लागू हो जाएगा।
ट्राई के नए नियम के अनुसार अगर ग्राहक इन 100 फ्री टू एयर चैनल्स के साथ कोई अन्य प्रीमियम या पेड चैनल देखना चाहता है, तो उसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़े: RBI की महत्वपूर्ण बैठक: पटेल समेत कई दिग्गज अधिकारी मौजूद, हो सकता है बड़ा फैसला
बता दें कि नए नियम के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक यूजर गाइड में हर चैनल्स की मैक्सिम रिटेल प्राइस यानी एमआरपी तय किए जाएंगे। इसके साथ ही चैनलों को दिखाने के लिए तय पैसों से ज्यादा पैसा वसूलना गैर कानूनी माना जाएगा।
अगर केबल ऑपरेटर्स ज्यादा पैसा वसुलते है, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- TRAI DTH Cable Operators dth consumer cable tv consumer trai new rule free to air channel trai chairman trai complaint trai full form trai act trai new rules trai email id trai registration dth recharge dth connection dth recharge offer dth full form dth airtel Science Technology Technology Gadget News India News ट्राई डीटीएच केबल ऑपरेटर टीवी टेक्नोलॉजी खबर टेक न्यूज भारत खबर ताजा खबर