TRAI: एयरटेल, जियो, वोडाफोन और आइडिया पर लगा भरी जुर्माना, ये है इसकी वजह
देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन पर ट्राई ने बड़ा जुर्माना लगाया है। इसके पीछे यह वजह है कि यह कंपनियां सेल्यूलर सेवा की गुणवक्ता पर खरी नहीं उतर पाई हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 July 2018 11:21 AM GMT
देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन पर ट्राई ने बड़ा जुर्माना लगाया है। इसके पीछे यह वजह है कि यह कंपनियां सेल्यूलर सेवा की गुणवक्ता पर खरी नहीं उतर पाई है।
सूत्रों के अनुसार, यह कंपनियां दिसंबर में सेवा गुणवक्ता पर खरी नहीं उतर पाई थी, जिसकी वजह से ट्राई ने इन कंपनियों पर जुर्माना लगाया है। वहीं ट्राई ने जियो पर 31 लाख का जुर्माना लगाया है।
ये भी पढ़े: Flipkart पर Xiaomi Redmi 5A की सेल शुरू, कंपनी दे रही बिग डिस्काउंट, जानें इस स्कीम के बारे में
वहीं ट्राई ने कॉल सेंटर और ग्रहाक सेवाओं को देखते हुए यह जुर्माना लगाया है, वहीं जियो को इस जुर्माने के लिए भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं आया है। वहीं एयरटेल पर भी ट्राई ने करीब 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
आइडिया पर 29 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। वहीं दूसरी तरफ सबसे कम वोडाफोन पर 9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आइडिया और एयरटेल ने जुर्माने के लिए भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया है और इसके साथ ही ट्राई ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों पर भी जुर्माना लगाया है।
बता दें कि ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा है कि इस बात को सही ठहराया है कि ट्राई ने टेलीकॉम आपरेटरों पर दिसंबर के लिए यह कार्रयवाई की है। लेकिन अब तक उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story