इंतजार खत्म, ये कंपनी अगले महीने लॉन्च करेगी पहला 5G स्मार्टफोन
आज भारत समेत दुनिया में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग करता है, इसके साथ ही देश में सभी दुरसंचार कंपनियां अपनी 4जी सेवाएं दे रही हैं। लेकिन कई देश ऐसे हैं, जहां पर 5जी की सेवा लोग पहले से ले रहे हैं।

आज भारत समेत दुनिया में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग करता है, इसके साथ ही देश में सभी दुरसंचार कंपनियां अपनी 4जी सेवाएं दे रही हैं। लेकिन कई देश ऐसे हैं, जहां पर 5जी की सेवा लोग पहले से ले रहे हैं।
वहीं अब अगल महीने स्मार्टफोन निर्मता कंपनी LG अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। LG अपने पहले 5G स्मार्टफोन को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) कार्यक्रम में पेश करेगी।
जियोफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, पेश हुआ लंबे समय वाला प्लान, जानें सबकुछ
साथ ही LG इस फोन को 25 से लेकर 28 फरवरी 2019 के बीच ही शोकेस करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, LG अपने 5जी स्मार्टफोन क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 का प्रोसेसर दे सकती है और साथ ही इसमें 4,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी भी दे सकती है।
LG ग्लोबल के प्रेसिडेंट ने बताया हैं कि एलजी उन तीन स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है, जो कि पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने आगे कहा हैं कि एलजी जी8 को लेकर जो अफवाह फैल चुकी थी, उन्हें खारिज कर दिया है।
एलजी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी नई ब्रैंडिंग के साथ अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। एलजी पहले 5जी स्मार्टफोन साल की पहली तिमाही में ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगी।
Republic Day 2019: गणतंत्र दिवस पर दोस्तों को भेजें ये Whatsapp Status और Whatsapp Stickers
बता दें कि LG ही नहीं बाकि दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्मता कंपनी सैमसंग, वनप्लस और ओप्पो जैसी कंपनियां पूरी तेजी के साथ 5जी स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि सभी कंपनियां साल के आखिर तक 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर देगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Smartphone Comapny 5G Smartphone 5G Smartphone Soon Launch Mobile World Congress 2019 Barcelona Spain LG LG Smartphones LG 5G Smartphone lg 5g launch next month lg 5g 4 000mah battery lg 5g smartphone 2019 lg smartphone price in india 2018 lg smartphone price list in india Gadgets News in hindi Tech News Gadget News Technology India News Haribhumi Haribhoomi News स्मार्टफोन कंपनी 5जी स्मार्टफोन 5जी स्मार्टफो�