Google Map पर Amir Khan गधे पर बैठकर पहुंचाएंगे आपको आपके घर, जानें क्या है माजरा
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के प्रमोशन में बहुत बिजी रहते हैं, इसके साथ ही फ्लिम के प्रोमोशन के लिए गूगल मैप्स और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पार्टनरशिप की है।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के प्रमोशन में बहुत बिजी रहते हैं, इसके साथ ही फ्लिम के प्रोमोशन के लिए गूगल मैप्स और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पार्टनरशिप की है। इसकी वजह से अब गूगल मैप्स पर यूजर्स को आमिर खान रास्ता बताएंगे।
इसके साथ ही भारत मे ऐसा पहली बार हो रहा हैं कि जब फिल्म का एक करेक्टर गूगल मैप पर नजर आएगा। जानकारी के अनुसार, "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फिरंगी मल्लाह गूगल मैप पर अब जल्द ही नजर आएंगे. जहां वे गूगल मैप्स पर रास्ता बताएंगे।
ये भी पढ़े: Airtel ने 4G की स्पीड के मामले में हैं टॉप, जियो को छोड़ा बहुत पीछे, जानें अन्य कंपनियों की रैंकिंग
इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान का ये लुक एक दम यूनिक है और इसके साथ ही आमिर का इस तरह का लुक नहीं देखा गया होगा। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की टीम ने गूगल मैप के साथ एक अनोखी योजना के लिए पार्टनरशिप की है, जो फिल्म की मार्केटिंग कारगर साबित हो सकती है।
वहीं यह सेवा को शुरू हो चुकी है। यूजर्स अब अपने फोन पर अमिर के साथ ड्राइव का ऑप्शन चुन सकते है। इसके साथ ही गूगल मैप पर आमिर अपने पालतू गधे पर बैठे भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़े: अपने गुम हुए एंड्रोइड फोन को एंड्रोइड डिवाइस मैनेजर से खोजना हुआ आसान, जानें कैसे
बता दें कि गूगल मैप्स की प्रोडक्ट मैनेजर ने कहा हैं कि भारत में ऐसा पहली बार हुआ है, कि जब किसी भी फ्लिम का प्रोमोशन मैप्स पर होगा। इसके साथ ही गूगल मैप्स ने भी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की टीम के साथ पार्टनरशिप की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Google Maps thugs of hindustan Google Map thugs of hindustan parternership film promotion Amir Khan Amitabh Bacchan Amir Khan film promotion google maps delhi google maps download google maps thugs of hindustan google maps working thugs of hindustan songs thugs of hindustan cast thugs of hindustan poster thugs of hindustan ticket booking Entertainment News Technology Gadget News India News गूगल मैप्स ठग्स ऑफ हिंदोस्तान गूगल मैप्स पार�