इस कंपनी ने पेश किए अब तक के सबसे सस्ते डेटा Recharge Packs, मिलेगा 1GB डेटा Free
भारत की टेलीकॉम बाजार में लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी, सभी अपने ग्राहकों को लिए किफायती रिचार्ज पैक लॉन्च कर रही हैं।

भारत की टेलीकॉम बाजार में लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी, सभी अपने ग्राहकों को लिए किफायती रिचार्ज पैक लॉन्च कर रही हैं।
खुशखबरी : अब Free में यहां देखें IPL 2019 के सभी मैच
इस वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते रिचार्ज पैक को लेकर जंग चल रही हैं, जिसका फायदा यूजर्स को हो रहा हैं। वहीं, यूजर्स को भी अपने लिए सस्ते रिचार्ज पैक में से अपने लिए बेस्ट रिचार्ज पैक को चुनने की आजादी मिल गई है और साथ ही ये रिचार्ज पैक बजट में भी फिट हो रहे हैं।
सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने सस्ते रिचार्ज पैक में कम से कम यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही कई सारी अन्य सुविधाएं भी दे रही हैं।
इस कड़ी में रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियां सबसे आगे हैं। हम आपको रिलायंस जियो के सबसे सस्ते डेटा प्लान की लिस्ट के जानकारी देनें जा रहे हैं। चलिए जानते है रिचार्ज पैक के बारे में.......
1. जियो ने खास तौर पर 98 रुपए के डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इसके साथ ही जियो यूजर्स को 300 एसएमएस मुफ्त में दे रही है।
2. जियो ने अपने यूजर्स के लिए 19 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। जियो इस प्लान के तहत यूजर्स को 0.15 जीबी डेटा दे रहा है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 1 दिन की है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 20 एसमएस के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है।
3. कंपनी ने खास तौर पर अपने कम बजट वाले ग्राहकों के लिए 52 रुपए का प्लान पेश किया है। कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1.05 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 7 दिनों की है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है।
4. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 149 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इस प्लान की समय सीमा 28 दिनों की है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है।
Motorola का दमदार फोन Motorola One Vision की फीचर हुए लीक, जानें पूरी इंफॉर्मेशन
5. जियो ने अपने यूजर्स के लिए 198 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इसकी समय सीमा 28 दिनों की है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ एसएमएस की सुविधा दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Recharge Plan Of Jio Cheapest Recharge Packs Telecom Companies Recharge Packs Prepaid Plans Cheapest Data Plans Relaince Jio Jio Airtel recharge plan of jio phone recharge plan of jio dongle recharge plan of jio phone 2 recharge plan of jio phone 1500 recharge plan of jio in punjab recharge plan of jio in up east recharge plan of jio prime recharge plan of jio 98 Telecom Market telecom companies in india jio prepaid plans all india jio prepaid plans after porting jio prepaid plans balan