Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारत में ये कंपनी अपने स्मार्टफोन को बनाना चाहती है 284 अरब का ब्रैंड, जानें इसके बारे में

भारत की स्मार्टफोन मार्केट में आज के समय में सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन को पेश कर रही हैं। वहीं, स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी लोगों के बजट और उनकी मांग को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन बना रही हैं और साथ ही इनमें कई खास फीचर्स भी दे रही हैं।

भारत में ये कंपनी अपने स्मार्टफोन को बनाना चाहती है 284 अरब का ब्रैंड, जानें इसके बारे में
X

भारत की स्मार्टफोन मार्केट में आज के समय में सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन को पेश कर रही हैं। वहीं, स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी लोगों के बजट और उनकी मांग को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन बना रही हैं और साथ ही इनमें कई खास फीचर्स भी दे रही हैं।

इस कड़ी में कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung भारत में अपना नई फोन सीरीज गैलेक्सी ए को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, अब सैमसंग अपनी नई सीरीज गैलेक्सी ए को भारत में 4 अरब डॉलर का ब्रैंड बनाना चाहती है।

अब आप भी खरीद सकते है iPhone XR, मिल रहा है 5,000 रुपए से ज्यादा डिस्काउंट, जानें फीचर्स

इससे पहले बीते साल 2018 में सैमसंग भारत में स्मार्टफोन मार्केट में 22.4 प्रतिशत शेयर के साथ दूसरे नंबर पर थी।

Samsung अपने नए फोन गैलेक्सी ए स्मार्टफोन की कीमत 10,000 से लेकर 50,000 रुपए तक रख सकती है। यह भी माना जा रहा है कि सैमसंग का नया फोन गैलेक्सी ए भारत में मौजूदा चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Samsung के चीफ ऑफिसर और सीनियर प्रेजिडेंट रणजीवजीत सिंह ने कहा है कि मार्च में सैमसंग अपना नया फोन गैलेक्सी ए को लॉन्च करने वाला है। हम इस फोन को भारत में 4 अरब डॉलर यानि करीब 284 अरब रुपए का ब्रैंड बनाना चाहते है।

इससे पहले बीते साल 2018 में सैमसंग ने भारत की स्मार्टफोन बाजार में अपने कदम जमाने के लिए मिड रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसमें गैलेक्सी ए समेत गैलेक्सी जे सीरीज शामिल थी।

Samsung के चीफ ऑफिसर और सीनियर प्रेजिडेंट रणजीवजीत सिंह ने आगे कहा है कि कंपनी ने खास तौर पर गैलेक्सी ए को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया है। साथ ही कंपनी अपने नए फोन गैलेक्सी ए को भारत की कुछ ही चुनिंदा मार्केट में लॉन्च करेंगी।

Xiaomi को हुआ बड़ा फायदा, Redmi Note 7 के एक महीने में 10 लाख यूनिट्स की हुई सेल

बता दें कि कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में नए साल में अपनी एम सीरीज के दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसमें Galaxy M10 और Galaxy M20 शामिल है। वहीं, लोगों ने भी इस फोन को बहुत पसंद किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story