ये कंपनी दे रही है अपने उपभोक्ताओं को 1000GB Free, ऐसे उठाएं फायदा
सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सस्ते और बजट वाले रिचार्ज प्लान्स को पेश कर रही हैं। साथ ही सभी कंपनियां अपने पुराने रिचार्ज प्लान को अपडेट भी कर रही है।

सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सस्ते और बजट वाले रिचार्ज प्लान्स को पेश कर रही हैं। साथ ही सभी कंपनियां अपने पुराने रिचार्ज प्लान को अपडेट भी कर रही है।
पुलवामा आतंकी हमला: वाई-फाई का नाम रखा Lashkar-e-Taiba, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ सभी यूजर्स को भी इन डेटा प्लान से फायदा भी हो रहा है और उन्हें अनलिमिटेड कॉल समेत अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिल रही है। इस कड़ी में दूरसंचार कंपनी Airtel अपने यूजर्स को 1000 जीबी डेटा फ्री में दे रही है और साथ ही अब कंपनी ने अपने प्लान में से एफयूपी लिमिट भी हटा दी है।
Airtel अपने यूजर्स को ब्रॉडबैंड प्लान के तहत 1000 जीबी डेटा मुफ्त में दे रही है और यूजर्स इस ऑफर का लाभ सिर्फ 31 मार्च 2019 तक ही उठा सकेंगे।
इन यूजर्स को होगा फायदा
यह फ्री डेटा सिर्फ उन ही यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने 799 या उससे ज्यादा रेट वाले ब्रॉडबैंड प्लान रिचार्ज किए है। 799 ब्रॉडबैंड प्लान वाले यूजर्स को 500 जीबी डेटा मुफ्त में दिया जाएगा और 999 ब्रॉडबैंड प्लान वाले यूजर्स को 1000 जीबी डेटा मुफ्त में दिया जाएगा।
बता दें कि Airtel यूजर्स को मुफ्त में डेटा इसलिए दे रहा है, क्योंकि एयरटेल का सब्सक्राइबर बेस तेजी से कम हो रहा है। साथ ही एयरटेल ने दोबारा से 100 और 500 रुपए के टॉकटाइम वाले रिचार्ज पैक को पेश किया है।
Pulwama Terrorist Attack: पुलवामा शहीदों की मदद के लिए सबसे सेफ ऑप्शन
वहीं, एयरटेल के पास इन टॉकटाइम प्लान के सबसे ज्यादा यूजर्स है और एयरटेल की यह कोशिश है कि इससे वे अपने पुराने यूजर्स को वापस ला सकेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Telecom Companies Telecom Sector India Telecom Market 1000 GB Data Free Telecom Users Offers Unlimited Calls Unlimited Data Airtel Airtel Broadband Plans airtel broadband plans gurgaon airtel broadband plans delhi airtel broadband plans panchkula airtel broadband plans faridabad airtel broadband plans in haryana airtel broadband plans in noida airtel broadband plans chandigarh airtel broadband plans 399 Technology Tech News In Hindi Technology Telecom News India News Haribhumi Haribh