Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ये हैं 30 हजार से कम के बेहतरीन और दमदार लैपटॉप, जानें इनके खास फीचर्स

हम आपको कुछ कम कीमत वाले लैपटॉप की विशेषता बताते हैं। यहां हम आपको रैम, प्रोसेसर, ग्राफिक्स कार्ड है या नहीं, लैपटॉप में सिक्योरिटी फीचर्स क्या है और साथ ही बैटरी बैकअप से जुड़ी विशेषता वाले लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं।

ये हैं 30 हजार से कम के बेहतरीन और दमदार लैपटॉप, जानें इनके खास फीचर्स
X

आज के दौर में लैपटॉप हर किसी की जरूरत बन गया है। मोबाइल की तरह लैपटॉप हमारी जीवन शैली का हिस्सा है। अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं या खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपको ये पता नहीं है किस तरह का लैपटॉप खरीदना है?

तो यहां हम आपको कुछ कम कीमत वाले लैपटॉप की विशेषता बताते हैं। यहां हम आपको रैम, प्रोसेसर, ग्राफिक्स कार्ड है या नहीं, लैपटॉप में सिक्योरिटी फीचर्स क्या है और साथ ही बैटरी बैकअप से जुड़ी विशेषता वाले लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं।

ये भी पढ़े: Vivo Z10 Price and Specification: वीवो के इस शानदार फोन में है जानदार फीचर्स

हम आपको बताएंगे 30 हजार रुपये तक के सबसे अच्छे पांच लैपटॉप, जिसमें से आप किसी एक को अपने बजट और जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं वो पांच सबसे अच्छे लैपटॉप, जो आपकी जरूरत को पूरा करने के साथ जेब पर भी फिट बैठे।

Acer Aspire R3-131T (कीमत 27,500 रुपए)

अगर आप स्टूडेंट हैं या फिर पर्सनल यूज के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो Acer Aspire R3-131T आपके लिए बेहतर हो सकता है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज Pentium N3710 प्रोसेसर मौजूद है।

हालाकि इसमें 500 जीबी ही हार्ड ड्राइव है। लेकिन बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इंटेल एचडी ग्राफिक्स दिया गया है। वहीं, लैपटॉप में 4जीबी रैम, विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और यूएसबी 2.0 और यूएसबी 3.0 पोर्ट दिए गए हैं। लैपटॉप में 11.6-इंच टच स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है

Asus A555LA-XX1560D Laptop (कीमत 27,500 रुपए)

Asus A555LA-XX1560D ये भी आपके बजट में फिट बैठ सकता है। इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज कोर आई 3 4005यू प्रोसेसर है। साथ ही 4 जीबी डीडीआर 3 रैम, 1 टीबी 5400 आरपीएम सीरियल एटीए हार्ड ड्राइव और 15.6 इंच स्क्रीन इंटेल एचडी 4400 ग्राफिक्स के साथ है।

HP Pavilion TouchSmart 11-e006AU (कीमत 29,400 रुपए)

यह टच स्क्रीन लैपटॉप है। इसकी स्कीन 11.6 इंच है। इसमें विंडोज़ 8 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें AMD A4 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी रैप चार जीबी और हार्ड ड्राइव500 जीबी है। इसका बैटरी बैकअप करीब 4 घंटे का है|

आप यह लैपटॉप ऑनलाइन भी आर्डर कर सकतें हैं| HP का ये प्रोडक्ट सभी मुख्य ऑनलाइन स्टोर्स पर रूपए 29000 की श्रेणी में उपलब्ध हैं| यह ही नहीं, आप इस उत्पात पर टाटा क्लिक ऑफर्स के माध्यम से 50 % तक की बचत प्राप्त कर सकतें हैं| हाल ही समय में, ये लैपटॉप अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम कार्यशैली का प्रतीक हैं|

ये भी पढ़े: BSNL Cheap Data Plans: बीएसएनएल का यूजर्स को तोहफा, पेश किए सबसे सस्ते प्लान्स

DOS Dell Vostro 3568 (कीमत 29,900 रुपए)

DOS Dell Vostro 3568 इसमें 2 गीगाहर्ट्ज इंटेल कोर i3-6006U प्रोसेसर, इंटेल एचडी 520 ग्राफिक्स, 4जीबी रैम, 1टीबी हार्ड ड्राइव, यूएसबी 2.0 और यूएसबी 3.0 पोर्ट मौजूद हैं। DOS Dell Vostro 3568 में 15.6-इंच का डिसप्ले दिया गया है।

30 हजार तक के बजट में पांच ये सबसे बेहतरीन लैपटॉप हैं। ये लैपटॉप गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं। इसके अलावा इन लैपटॉप को आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। क्योंकि आनलॉइन मंगवाने से आपको लैपटॉप में कुछ डिस्काउंड भी मिल जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story