इन 4 स्मार्टफोन्स का कैमरे है दमदार, भारतीय यूजर्स को आए पसंद, जाने इन फोन्स से जुड़ी खास बाते
दुनिया में स्मार्टफोन्स की जरूरत काफी तेजी से बढ़ रही है, इसके साथ ही लोगों को भी इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स काफी पसंद आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी इन फोन्स में एेसे फीचर्स दे रही है, जिनको लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते है।

दुनिया में स्मार्टफोन्स की जरूरत काफी तेजी से बढ़ रही है, इसके साथ ही लोगों को भी इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स काफी पसंद आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी इन फोन्स में एेसे फीचर्स दे रही है, जिनको लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते है।
आज हम आपको 4 एेसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जिनका कैमरा यूजर्स को काफी पसंद आया है, इसके साथ ही हम आपको इन फोन्स की कीमत, फीचर्स और नाम की जानकारी देंगे-
OnePlus 6 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.28 इंच का लार्ज डिस्प्ले है, इसके साथ ही इस फोन का रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। वहीं स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है।
वहीं इस स्मार्टफोन 6/64, 8/128 और 8/256 जीबी रैम/स्टोरेज के तीन वैरियंट में लॉन्च हुआ है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित OxygenOS 5.1 पर चलता है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी है।
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। कंपनी ने रियर कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और 480 फ्रेम प्रति सेकंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए हैं।
वहीं कंपनी ने इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया है। वहीं इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं वनप्लस 6 के 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 34,999 रुपये है। जबकि 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 39,999 रुपये है और 256 जीबी वैरियंट की कीमत 44,999 रुपये है।
iPhone X की कीमत और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस आईफोन एक्स में 5.8 इंच का सुपर रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने फोन में 3 जीबी का रैम है के साथ फोन 64 जीबी और 256 जीबी के 2 वैरियंट में लॉन्च किया है। यह फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम v11.1.1 पर चलता है। कंपनी ने इस फोन में 1.3GHz A11 बायोनिक हेक्सा कोर प्रोसेसर दिया है।
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। वहीं इस फोन में स्लो मोशन जैसे फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इस फोन एक बार में 3 फोटो को एक साथ कैप्चर करने का फीचर दिया है।
वहीं यह फोन में ऑटोफोकस, वाइड एंगल शूट और लो लाइट शूट जैसे फीचर्स से लेस हैं। इस फोन में 4K रिकॉर्डिंग की शानदार क्वालिटी भी दी है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 2716 एमएएच की दमदार बैटरी दी है।
कंपनी ने आईफोन एक्स के 64जीबी वैरियंट की कीमत 95,390 रुपये रखी है और दूसरी तरफ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,08,930 रुपये रखी है।
Honor View 10 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 5.99 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो EMUI 8.0 पर चलता है। कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है।
इसके साथ ही स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने इस फोन में 3,750 एमएएच की शानदार बैटरी दी है।
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है, जबकि इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S9 Plus
सैमसंग ने गैलेक्सी एस9 प्लस में 6.2 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, वहीं कंपनी ने इसमें 6 जीबी की रैम भी दी है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
वहीं स्मार्टफोन की स्टोरेज को 400 जीबी तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने इस फोन में ऑक्टाकोर Exynos 9810 दिया है, साथ ही यह फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी है।
कैमरे की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन में ऑटोफोकस सेंसर और ओआईएस जैसे फीचर्स दिए है।
वहीं इस फोन के कैमरे में लगा f/1.5 और f/F2.4 का डुअल अपचर लेंस, अंधेरे या प्रकाश में खुद को ऑटो एडजस्ट कर लेता है। इस फोन में 960 एफपीएस पर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है और फोन एक बार में 12 इमेज को एक साथ कैप्चर कर करता है।
वहीं इस फोन के 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की अमेजन पर कीमत 66,700 रुपये है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App