बैटरी से चलने वाली यह कार, मात्र 1.6 सेकेंड में पकड़ लेगी गोली की रफ्तार, देखें विडियो
एक बार चार्ज करने पर 1000 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।

टेस्ला दुनिया में अपने इलेक्ट्रिक वीकल्स के लिए जानी जाती है। टेस्ला ने एक इलेक्ट्रिक ट्रक (टेस्ला सेमी) के साथ ही एक रोडस्टर कार पेश की है। टेस्ला सेमी और रोडस्टर को ऐलन मस्क ने कैलिफोर्निया के हाथॉर्न में अपने डिजाइन स्टूडियो में पेश किया है।
यह भी पढ़ें- यह बैटरी-ट्रक 30 मिनट चार्ज करने पर चलेगी 650 किलोमीटर, देखें विडियो
कंपनी ने दावा किया है कि यह ट्रक केवल 5 सेकेंड में ही 0 से करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगा। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से अपने इस फ्यूचर रेडी कार की तस्वीर और विडियो को पोस्ट किया है।
https://t.co/0rBaJNQrum pic.twitter.com/pyoDmOj4XC
— Tesla (@Tesla) November 17, 2017
टेस्ला की नई रोडस्टर कार की बात करें तो यह एक बार चार्ज होने पर 1,000 किलोमीटर तक जा सकती है। यह कार महज 1.8 सेकेंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी।
यह भी पढ़ें- खरीदना है कार तो हो जाइए तैयार, इन कारों पर मिलेगी बंपर छूट
वहीं कंपनी का कहना है कि यह 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 4.2 सेकेंड में पकड़ लेगी। हालांकि ऐलन मस्क ने इसकी टॉप स्पीड के बारे में नहीं बताया है, लेकिन हिंट दी है कि इसकी टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा हो सकती है।
यहां देखें इस फ्यूटर रेडी कार का विडियो
Going into plaid pic.twitter.com/OUU9s7CUwI
— Tesla (@Tesla) November 17, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App