इस कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी बनाकर जीता 324 करोड़ रुपये
अगर यह बैटरी 100 दिन के भीतर तैयार नहीं होती तो कंपनी को कोई रकम नहीं मिलती।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दुनियाभर में मशहूर कंपनी Tesla ने एक और कारनामा कर दिया है। इस कंपनी ने तय समय सीमा से पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी Lithium-Ion बैटरी तैयार कर दी। इसके साथ ही कंपनी ने 324 करोड़ रुपए की शर्त जीत ली है। Tesla के चेयरमैन Elon Musk ने बैटरी बनाने के लिए 100 दिन की डेडलाइन रखी थी। अगर यह बैटरी 100 दिन के भीतर तैयार नहीं होती तो टेस्ला को इसके लिए कोई रकम नहीं मिलती।
यह भी पढ़ें- महिंद्रा की Scorpio अब इलेक्ट्रिक वर्जन में होगी लॉन्च, इन कारों का भी आएगा इलेक्ट्रिक वर्जन
Congratulations to the Tesla crew and South Australian authorities who worked so hard to get this manufactured and installed in record time! https://t.co/M2zKXlIVn3
— Elon Musk (@elonmusk) November 23, 2017
बैटरी का इस्तेमाल साउथ अॉस्ट्रेलिया के लिए होगा
इस बैटरी का इस्तेमाल साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए किया जाएगा। दरअसल पिछले साल मार्च में तेज तूफान के बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया में ब्लैकआउट हो गया था, जिसके बाद मस्क और टेस्ला की बैटरी डिवीजन के हेड लैंडन राइव ने एक एनर्जी स्टोरेज फैसिलिटी बनाने का प्रस्ताव रखा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App